Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / रानी लक्ष्‍मीबाई आत्‍मरक्षा प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक की है आवश्‍यकता, आवेदन जारी

रानी लक्ष्‍मीबाई आत्‍मरक्षा प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक की है आवश्‍यकता, आवेदन जारी

गाजीपुर! जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा लखनऊ द्वारा ‘‘रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण‘‘ अन्तर्गत बालिकाओं के विपरीत परिस्थतियों से सामना करने एवं मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने हेतु जनपद के चयतिन 27 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं को 103 माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये है जिस हेतु प्रशिक्षक (मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी) की आवश्यकता है। महिला प्रशिक्षक को वरीयता दी जायेगी। उक्त प्रशिक्षण हेतु प्रति विद्यालय रू0 5000/- मानदेय के रूप में देय होगा प्रति विद्यालय प्रशिक्षण का समय 40 मिनट होगा। एक प्रशिक्षक को अधिकतम तीन विद्यालय आवंटित किया जायेगा तथा प्रशिक्षक को तीन माह हेतु अधिकतम रू0 15000/-दिया जायेगी। इस हेतु आवेदन पत्र कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर में दिनांक- 24.09.2024 तक पंजीकृत डाक अथवा ऑनलाइन  (Email-  rmsa.ghazipur@gmail.com) के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं ने मौनी बाबा धाम चोचकपुर में किया दर्शन-पूजन, देखा मेला

गाजीपुर। करण्डा ब्लाक के मौनी बाबा धाम पर लगने वाले पांच दिवसीय मेले का प्रथम …