Breaking News
Home / खेल / शेरपुर के शाहिल यादव का स्पोर्ट्स हॉस्टल बांदा में चयन से खिलाड़ियों में हर्ष

शेरपुर के शाहिल यादव का स्पोर्ट्स हॉस्टल बांदा में चयन से खिलाड़ियों में हर्ष

गाजीपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावास  स्पोर्ट्स हॉस्टल बादा में शेरपुर खुर्द  निवासी शाहिल यादव पुत्र प्रेम शंकर यादव का चयन हुआ है। पिता पेशे से ड्राइवर है।  ग्रामीण परिवेश में बालीबाल का गुण सीखने वाले होनहार ने पहले जिला स्तर फिर मंडल स्तर उसके बाद राज्य स्तर पर अपनी मेहनत के बल पर सफलता अर्जित किया। इसका चयन से जनपद के खेल जगत में खुशी का माहौल है। बालीबाल खेल की नर्सरी के नाम से विख्यात शेरपर के खिलाड़ियों ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए चयनित खिलाड़ी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर  सरंक्षक हरिहर राय, डॉ0 राधेश्याम राय, प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू,अश्वनी राय,डॉ राहुल राय,डॉ0आलोक राय, पूर्व प्रधान लल्लन राय,छोटेलाल यादव (कोच),अकरम अंसारी (सचिव),टुन्ना सिंह, हेमनाथ राय, मिथलेश राय,आनंद राय पहलवान,राजेश राय बागी, बीएलडब्लू कोच  नवीन राय, प्रबंधक अजय शंकर राय, शिक्षक मनीष राय, शालीन राय ,सुशील राय, अजय राय (रेलवे), प्रवीण पीयूष राय, पूर्व जिला कीड़ा अधिकारी अधिकारी सर्वदेव सिंह, दिनेश सिंह, जयशंकर राय चुन्नू,धनंजय राय ,कुंदन राय,  आशीष राय सिंटू, पूर्व प्रधान बदौली गयाशंकर यादव,निरंजन कुशवाहा, अरविंद यादव,  बुचू उपाध्याय,श्रीकांत यादव ,शशिकांत यादव,हीरा यादव ,रामनारायण राय,  धनन्जय राय ऋषि,सजंय पाल,पवन पांडेय,त्रिलोकी वर्मा,  कामेश्वर तिवारी, जय किशन  राय, प्रियेश राय, जितेश राय, अभय यादव,अवधेश यादव, राजेश यादव ,ज्ञानेंद्र राय ,राजकुमार ठाकुर अभिषेक मिश्रा,नितेश राय आदि ने बधाई दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

भड़सर में भगवान बिरसा मुंडा की मनाई गई जयंती, बोले सुरेंद्र खरवार- जनजातीय के लिए आजीवन किया संघर्ष

गाजीपुर। बिरनो ब्लॉक अन्तर्गत भड़सर पंचायत भवन पर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत …