गाजीपुर। देशभर में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान चला रही है, यूपी में बीजेपी ने तीन करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। भारतीय जनता पार्टी 11 सितंबर से बीजेपी सदस्यता अभियान का महाजनसंपर्क अभियान शुरू की है, जिसके तहत आज राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने ग्रामसभा महाराजगंज सदस्यता अभियान चलाया। महाराजगंज के बिंदपुरवा में बूथ संख्या 139 पर 150 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी अब तक कुल 2142 लोगों को सदस्यता दिला चुकी हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम लोग बहुत भाग्यशाली है की दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है आम जन भाजपा से जुड़ना चाहते हैं लेकिन विरोधियों के दुष्प्रचार के कारण वो हम तक नहीं पहुँच पाते है ऐसे में हम ख़ुद उनके पास पहुँच कर भाजपा से जोड़ रहे हैं यह कार्यक्रम प्रतिदिन हम लोग कर रहे है साधारण सदस्य के साथ सक्रिय सदस्य भी बनाये जा रहे है भाजपा पार्टी वर्तमान में पूरे देश में अपना सर्वव्यापी और समावेशी स्वरूप बनाने में सफल रही है। भारत आज विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। हमने धारा 370, 35ए और तीन तलाक जैसे विषयों पर काम किया है और ऐसे ही ऐतिहासिक कार्य हमारी पार्टी करती रहेगी।
Home / ग़ाज़ीपुर / राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत किया गांवों में जनसंपर्क
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
14 दिसंबर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत
गाजीपुर। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार निर्धारित तिथि 14 दिसंबर को राष्ट्रीय …