गाजीपुर। अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद के पूर्व प्रधानाचार्य शेरपुर कला निवासी कृष्णदेव राय के निधन पर शोक संवेदनाओं का क्रम जारी है। कृष्णदेव राय ( 90) वर्ष का निधन शुक्रवार को रात्रि में हो गया था । वह लंबे समय से बीमार थे।सन 2000 में अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद मे प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वे एक अनुशासनप्रिय एवं आदर्श शिक्षक के साथ अच्छे बालीबाल खिलाड़ी व प्रशिक्षु भी थे। श्री राय के निधन पर अष्ट शहीद मिनी बालीबाल स्टेडियम में शहीद क्लब के खिलाडिय़ों द्वारा शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। शेरपुर कला गाव के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कोच डॉ राधेश्याम राय ने बताया बालीबाल खेल के क्षेत्र में उनका अविस्मरणीय योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ एक असाधारण कोच भी थे। उनके निधन की खबर ने खेल प्रेमियों में गहरा शोक पैदा किया। उन्होंने अपने कैरियर में शहीद क्लब के खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षण के साथ शिक्षा के प्रति जागरूक किया। शिक्षा व खेल को एक सिक्का के दो पहलू मानते थे। यही कारण रहा कि गाव के सैकड़ो खिलाड़ियों ने सरकारी नौकरी खेल के क्षेत्र से प्राप्त किया। शहीद क्लब के स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाए थे।वे क्लब के लिए समर्पित खिलाड़ी थे। कृष्णदेव राय का योगदान न केवल खेल -शिक्षा के क्षेत्र में था बल्कि उन्होंने गाव के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने और प्रतिभा को निखारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उनका समर्पण का परिणाम रहा कि शहीद क्लब का नाम देश व प्रदेश मे विख्यात है। इस मौके पर संरक्षक हरिहर राय,सूर्यकान्त राय,राघवेन्द्र उपाध्याय उर्फ बुच्चू ,रामनारायन राय, संदीप राय, धीरेन्द्र राय,अभिषेक मिश्रा, गोविन्द राय,नितेश राय, अभिषेक, भोलू आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद के पूर्व प्रधानाचार्य को खिलाडि़यो ने दी श्रद्धांजलि
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …