Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नगरपालिका गाजीपुर के अधिशासी अधिकारी से मिला उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल

नगरपालिका गाजीपुर के अधिशासी अधिकारी से मिला उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल

गाजीपुर। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल गाजीपुर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण से मिला। बुके देकर स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष अबू फखर खा ने उनसे नगर की समस्याओं के विषय में विस्तार से चर्चा की और कहा कि आपके कुशल निर्देशन में नगर के सफाई स्वच्छता व बहुमुखी विकास की आशा हम व्यापारी गण करते हैं, जहां भी जरूरत पड़ेगी व्यापार मंडल आपके कदम के साथ कदम मिलाकर चलेगा जिला महामंत्री गुड्डू केसरी ने कहा कि पुराना शहर होने के कारण गली सड़क भयंकर सकरी व अतिक्रमण की चपेट में है लोग अवैध कब्जा करके सरकारी सड़क/ नाला/ गली जाम कर रखे हैं जिस पर आपका ध्यान आकृष्ट करना है  प्रतिनिधिमंडल को आश्‍वस्‍त किया है कि जल्द ही आप लोगों को आपके शहर में एक बहुत अच्छा सुधार देखने को मिलेगा जहां जरूरत पड़ेगी व्यापार मंडल की आवश्यकता होगी साथ लेकर के व्यापार और विकास दोनों की तरफ कदम बढ़ाया जाएगा किसी को कोई दिक्कत ना हो हर आदमी के लिए मैं सुगमता के साथ अपने कार्यालय में उपस्थित हूं अपनी बात को आप संकोच कह सकते है इस प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन खा,  प्रियांशी केसरी, आदि उपस्थित रहे।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …