गाजीपुर। बंगाल प्रान्त से प्रशिक्षित स्वंयसेवक मोसन 80 वर्ष का अचानक तबीयत बिगड़ने से निधन विगत 30 अगस्त को अचानक तबीयत बिगड़ने से हो गयी। अपने पुराने स्वयसेवक के निधन की खबर मिलते ही सभी मे शोकव्याप्त हो गया। रविवार को जौनपुर विभाग संचालक सच्चिदानन्द, जिला प्रचार प्रमुख चन्द्र कुमार, गतिविधि प्रमुख अवधेश व अभिषेक उनके पैतृक आवास रामपुर फुंफआव जमानिया पहुंच कर परिजनो से मिला और उन्हे इस हृदय विदारक दुख की पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करते हुए ढांढस बधाया। अपने पिता को मुखाग्नि देने वाले छोटे पुत्र रामजी ने बताया कि पूरे परिजनो का अधिकांश समय बंगाल मे व्यतीत हुआ है और कोलकत्ता में हमलोगो की शिक्षा दिक्षा के दिलाने के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण कराया और पूरे परिवार में राष्ट्रीय भावना के साथ स्वयंसेकत्व का गुण भर दिया। विभाग संचालक ने बताया कि आज हमे पुराने साथी के खोने का दुख हुआ है संगठन में इनके किये गये योगदान को याद करते हुए बताया कि उनकी भरपायी कर पाना सम्भव नही है,। अपने पीछे तीन पुत्रो डा. रामनिवास, रामजी व सुबाष सहित नाती पोतो का भरा पुरा परिवार छोड़ गये है। जो उनके अधुरे सपनो को पूरा करेगे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन
गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …