Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सांसद इमरान प्रताप गढ़ी का एमएएच इंटर कालेज में हुआ भव्‍य स्‍वागत, आईना पत्रिका का हुआ विमोचन  

सांसद इमरान प्रताप गढ़ी का एमएएच इंटर कालेज में हुआ भव्‍य स्‍वागत, आईना पत्रिका का हुआ विमोचन  

गाजीपुर। एम०ए०एच० इण्टर कालेज गाजीपुर के प्रांगण में न्यू निर्मित सर सय्यद हाल” का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रख्यात शायर, लेखक, एवं महाराष्ट्र प्रदेश के सांसद इमरान प्रताप गढ़ी ने किया। मुख्य अतिथि के आगमन पर पुष्प वर्षा एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा परेड की सलामी से स्वागत किया गया उसके उपरान्त विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उसके बाद माल्यार्पण की रश्म अदा की गयी। जनपद के मशहूर शायर बादशाह राही द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय में शिक्षा का महत्व : समस्या एवं निराकरण “विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय का पूर्व छात्र जैनुल हक से गित सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “आईना’ का भी विमोचन किया गया। प्रधानाचार्य मो. खालिद अमीर ने अभिबादन पत्र प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि इमरान प्रतापगढ़ी को देखने एवं सुनने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा आस-पास के जनपदों से भी लोग अपने आप को शक नहीं पाए, जबकि यह कार्यक्रम विद्यालय परिसर में नव निर्मित हाता के उद्घाटन का था। वर्तमान में इमरान प्रतापगढ़ी एक बड़ा नाम हो चुका है। इलाहाबाद मुनि- वर्सिटी से शिक्षित होने के बाद शायर, लेखक, सांसद होते हुए अन्तरर्राष्ट्रीय स्तर तक ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। ये अपनी शायरी के माध्यम से लोगों के हृदय में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इनकी ज़रे सदारत ज० ओमशंकर कार्डियोलोजिस्ट, बी.ए मैंने किया। बद्यालय के प्रबन्धक हाजी मो० वारिस हसन रखों ने मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शहर आए हुए एवं अन्य जनपदों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 लईक अहमद ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …