गाजीपुर। सदर विधायक जैकिशन साहू ने करंडा ब्लाक और सदर ब्लाक में गंगा किनारे बसे गांवों में हो रहे कटान को गंभीरत से लिया है। विधायक जैकिशन साहू ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पुरैना, सोकनी, बड़हरिया, गद्दोगाड़ा, जैतपुरा, पत्थरघाट आदि गंगा कटान क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद जैकिशनू साहू ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि कटान रोकने के लिए शीघ्र ही इन क्षेत्रों में जिओ बैग लगने का कार्य शुरु हो जायेगा। विधायक ने बताया कि शहर के नवाबगंज की समस्या को लेकर नगरपालिका गाजीपुर के ईओ/एसडीएम से वार्ता हुई। उन्होने कहा कि हमने अधिशासी अधिकारी से कहा कि इस समस्या को खत्म करने के लिए जितना भी धन लगेगा हम अपने निधि से देंगे। इस पर शीघ्र ही कार्य शुरु करायें।
Home / ग़ाज़ीपुर / विधायक जैकिशन साहू ने गंगा कटान क्षेत्रों का किया निरीक्षण, कहा- कटान रोकने के लिए शीघ्र लगेंगे जिओ बैग
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …