Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के दो चिकित्सकों ने इराक के कर्बला में मेडिकल कैम्प लगाकर लहराया तिरंगा

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के दो चिकित्सकों ने इराक के कर्बला में मेडिकल कैम्प लगाकर लहराया तिरंगा

गाजीपुर। शम्‍मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज सहेड़ी के दो चिकित्‍सकों ने इराक के कर्बला में आयोजित अरबईन जलसे में निशुल्‍क मेडिकल कैम्‍प लगाकर देश का तिरंगा लहराया। चेहल्‍लुम के मौके पर इराक के नजफ से कर्बला लगभग 90 किलोमीटर की दूरी, लाखों श्रद्धालु अरबईन जलसे के तहत पैदल यात्रा करते हैं। इस जलसे में कई देश के श्रद्धालु भी भाग लेते हैं। जिससे लाखों की भीड़ होती है। मेडिकल कालेज के चेयरमैन डा. मोहम्‍मद आजम कादरी ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि श्रद्धालुओं के स्‍वास्‍थ्‍य की देख-रेख के लिए कर्बला के प्रबंध कमेटी ने शम्‍मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडकल कालेज के दो चिकित्‍सक डा. जफर इमाम, और डा. मुहम्‍मद अली नैय्यर को अपनी तरफ से आमंत्रित किया था। जिसपर दोनों चिकित्‍सक दिल्‍ली से कर्बला पहुंचे और उन्‍होने अ‍रबईन जलसे में भाग लेकर 90 किलोमीटर की यात्रा मेडिकल टीम के साथ तय की और जरुरतमंदों की स्‍वास्‍थ्‍य सेवा की। उन्‍होने कहा कि यह मेडिकल कैम्प कर्बला के अरबईन जलसे प्रबंध समिति के आमंत्रण पर विगत कई वर्षों से लग रहा है। उन्‍होने बताया कि शम्‍मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के इस कार्य की सराहना कर्बला में अन्‍य देश के लोग भी करते हैं। उन्‍होने बताया कि मौला अली के दरगाह में डा. मोहम्‍मद अली नैय्यर ने जब दरगाह की जाली का चुमा तो चमत्‍कारी रुप से उनके उंगली में अंगुठी मिली। यह उपर वाले का एक आशीर्वाद है। शम्‍मे गौसिया मेडिकल कालेज के एसए नैय्यर ने दोनों चिकित्‍सकों को इस कार्य के लिए बधाई दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …