गाजीपुर। अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता शेरपुर खुर्द में कुश्ती का आयोजन 19 अगस्त दिन सोमवार सुबह 11 बजे से किया गया है। दंगल में शामिल होने देश विदेश में अपना परचम लहराने वाले कई नामचीन पहलवान भी शामिल हों रहे है। जिनके द्वारा अपना दमखम दिखाते हुये दंगल प्रतियोगिता को सफल बनाया जायेगा। आयोजक पूर्व जिला केशरी विकास राय पहलवान ने बताया कि अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन गाव के अष्ट शहीदों के स्मृति में कई वर्षों से होता चला आ रहा है और इस वर्ष भी कुश्ती दंगल की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश के कोने-कोने से पहलवान आ रहे है।जो दंगल प्रतियोगिता में अपने कला का प्रदर्शन करेंगेकुश्ती प्रतियोगिता में क्षेत्र की हजारो की संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर दंगल समिति के सदस्य ज्ञानेंद्र राय पहलवान,दामोदर राय पहलवान,दीपक राय पहलवान,चिंटू राय पहलवान, रामप्रवेश यादव पहलवान ,हीरा पहलवान, विनोद यादव पहलवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / अष्ट शहीदो के स्मृति में 19 अगस्त को होगा अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …