Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिक रही नकली खाद, किसान चिंतित

नंदगंज और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिक रही नकली खाद, किसान चिंतित

गाजीपुर। खरीफ के फसल रहर,बाजरा, जोनहरी, धान आदि फसलों की खेती हो रही है और कुछ हो भी चुकी है  लेकिन नंदगंज  और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से नकली खाद बेचे जाने का समाचार मिला है।  सूत्रों से पता चला है कि नंदगंज बाजार में खाद के डिस्टीब्यूटर अपने यहां ट्रक का ट्रक खाद  उतरवाते है । उस समय  कृषि विभाग का कोई भी अधिकारी उसे जांच नहीं करता है।जिससे वह बेखौफ होकर गोदाम में रख लेते है।इसके बावजूद भी उन दुकानों पर कभी भी खाद का सैंपल भरने के लिए कृषि विभाग के ब्लॉक और जिले स्तर से कोई भी अधिकारी नहीं आता है ।जिससे धीरे धीरे किसानों को और ग्रामीण क्षेत्र के छोटे दुकानदारों को बेचते है।उक्त दुकान पर चेकिंग भी नही होती है।खाद को लेकर किसानों को चिंता सता रही है कि इन खादो से पैदावार होगी की नही।इस संबंध मे  कृषि विभाग देवकली ब्लॉक के धर्मेंद्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सिर्फ सैंपल भर सकते है वैसे इसकी शिकायत जिला कृषि अधिकारी से करे तो अच्छा रहेगा। क्षेत्र के लोगो ने संबंधित अधिकारियों से मांग किया है कि नंदगंज और आसपास के क्षेत्रों में चल रही दुकानों की जांच की जाय और उनके खाद का सैंपल भरा जाय। जिससे किसानों को कोई नुकसान न उठाना पड़े।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …