Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर की बेटी डॉ. दीक्षा राय ने रचा इतिहास, आईआईटी बॉम्‍बे द्वारा इवोनिक बेस्‍ट थीसिस अवार्ड 2024 के लिए चयनित  

गाजीपुर की बेटी डॉ. दीक्षा राय ने रचा इतिहास, आईआईटी बॉम्‍बे द्वारा इवोनिक बेस्‍ट थीसिस अवार्ड 2024 के लिए चयनित  

गाजीपुर। अगर व्यक्ति जज्बे के साथ किसी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का उपयोग करे तो उसे सफलता मिलनी तय है।चंदनी गाव की डॉoदीक्षा राय पुत्री अशोक राय  ने  कर दिखाया। डॉoदीक्षा राय को  आईआईटी बॉम्बे द्वारा  ‘इवोनिक बेस्ट थीसिस अवार्ड -2024’ के लिए चुनी गयी है।और नगद दो लाख रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत की जाऐगी। यह जानकारी  चंदनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य  प्रवीण पीयूष राय ने बताया की  बहन  डॉo दीक्षा राय को रविवार को  ईमेल के माध्यम से  जानकारी प्राप्त हुई। इस कामयाबी से  गाव  सहित जनपद  में खुशी का लहर दौड़ गयी ।डॉक्टर दीक्षा राय ने अपनी स्कूली शिक्षा लूद्स कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज गाजीपुर से की है। उन्होंने बीएचयू  वाराणसी से रसायन विज्ञान ऑनर्स के साथ स्नातक (बीएससी) किया और फिर लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (एमएससी) किया। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद वह आईआईटी बॉम्बे में डीएसटी-इंस्पायर फेलो के रूप में पीएचडी की पढ़ाई में शामिल हो गईं। डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के बाद  वह अनुसंधान में अपने कौशल को विशेषज्ञता देना चाहती थीं और उसी प्रेरणा के साथ वह पोस्ट डॉक्टरेट शोध करने के लिए विदेश मैरीलैंड विश्वविद्यालय कॉलेज पार्क यूएसए चली गईं। अपनी पीएचडी के दौरान  उन्होंने दस से अधिक अंतरराष्ट्रीय जर्नल पेपर प्रकाशित किए हैं और इटली सहयोगियों के साथ परियोजनाओं में भी शामिल रही हैं। उन्होंने अपने शोध करियर के दौरान कई पुरस्कार जीते हैं; उदाहरण के लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों जीआरसी यूएसए और यूरोकार्ब पेरिस, फ्रांस पर अपना काम प्रस्तुत किया है।  पिछले साल उन्होंने पांच सौ साथियों के बीच अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए डॉo के.वी. राव साइंटिफिक सोसाइटी से प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ‘रसायनम पेपर’ पुरस्कार में 20 हजार नकद राशि के साथ प्रथम पुरस्कार जीता। उनकी मेहनत रंग लाई और “इवोनिक-बेस्ट थीसिस अवार्ड-2024”  चुनी गयी। इस मौके पर डॉoदीक्षा राय ने  कहा कि  सफलता का कोई शार्टकट नही होता है। मेहनत और लगन से किया गया प्रयास  सदैव सुखद परिणाम देता है। इस अवसर पर चंदनी पब्लिक स्कूल के निदेशक नवीन कुमार राय , दयाशंकर राय, डॉ0 विनोद कुमार राय, विजयशंकर राय, आईएएस आलोक रंजन राय , अभिषेक राय सहित अन्य  लोगो ने बधाई दिया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्‍म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्‍व का कल्‍याण

गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …