Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचनें वालें 19 व्‍यापारियो पर न्‍यायालय ने लगाया 2 लाख 33 हजार का जुर्माना

गाजीपुर: मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचनें वालें 19 व्‍यापारियो पर न्‍यायालय ने लगाया 2 लाख 33 हजार का जुर्माना

गाजीपुर। मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने के मामले में जिले के 19 व्‍यापारियो पर अपर जिलाधिकारी के न्‍यायालय ने 2 लाख 33 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। सीताराम मकसूदपुर शादियाबाद पर 11 हजार, दरसिंहार सिंह यादव चकिया, जमानियां पर 10 हजार, प्रेमचंद यादव मरहीं कासिमाबाद 10 हजार, मनीष जायसवाल मिश्रबाजार गाजीपुर शहर पर 15 हजार, शिवा गुप्‍ता निवासी मुस्‍तफाचक सैदपुर पर 10 हजार, संतलाल यादव जीवपुर जमानियां पर 10 हजार, मुस्‍ताक अहमद मरदह बाजार पर 10 हजार, नंदू गुप्‍ता कबीरपुर कलां भांवरकोल पर 12 हजार, संतोष मद्धेशिया चककाफिया शादियाबाद पर 11 हजार, शैलेंद्र सिंह यादव कल्‍याणपुर रेवतीपुर पर 10 हजार, जवाहीर अलीपुर मदरा जखनियां 12 हजार, हरिहर यादव महाराजगंज गाजीपुर पर 10 हजार, महेंद्र यादव नेढी चंदौली पर 10 हजार , आनंद कुमार गुप्‍ता कुंडेसर भांवरकोल पर 10 हजार, श्रीचंद्र गुप्‍ता जमानियां कस्‍बा 10 हजार, आकाश भगीरथपुर जमानियां पर 10 हजार, रमेश मौर्या अलीपुर मदरा जखनियां पर 12 हजार सहित 19 लोगो पर जुर्माना लगाया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …