गाजीपुर। जनपद के जखनियां तहसील क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर शिष्य समुदाय द्वारा गुरुजनों का भव्य पूजन अर्चन किया जायेगा। गौरतलब हो कि गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर रविवार की सुबह 9:00 बजे महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज द्वारा अपने ब्रह्मलीन गुरुजी महामंडलेश्वर स्वामी बालकृष्ण यति जी के श्री विग्रह का पूजन अर्चन किया जाएगा। इस पूजन अर्चन के बाद सिद्धपीठ से जुड़े देश के कोने-कोने से आए शिष्य श्रद्धालुओं द्वारा अपने गुरू पीठाधीश्वर स्वामी जी का पूजन अर्चन कर उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया जाएगा। गुरु पूजन अर्चन व समस्त कार्यक्रमों के उपरांत शिष्यगण प्रतिवर्ष की भाति विशाल भंडारा महाप्रसाद ग्रहण कर करेंगे। इस निमित्त विशाल भंडारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज द्वारा अपना 29वां चातुर्मास महान अनुष्ठान महायज्ञ का शुभारंभ सिद्धपीठ से 22 जुलाई को किया जाएगा। जानकारी देते हुए श्रीराम जायसवाल ने बताया कि सिद्धपीठ पर गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरु पूजन अर्चन के साथ ही सिद्धिविनायक गणेश पूजन, देव आह्वान, शिव रुद्राभिषेक पूजन, नक्षत्र पूजन, नवग्रह पूजन के साथ ही अनवरत दो माह तक चलने वाले पारंपरिक चातुर्मास महायज्ञ का 22 जुलाई को शुभारंभ होगा। गौरतलब है कि सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज द्वारा सिद्धपीठ की गद्दी पर आसीन होने के बाद सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर महादेव, त्रयम्बकेश्वर महादेव, घृष्णेश्वर महादेव, भीमाशंकर महादेव, ओम्कारेश्वर, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, बाबा विश्वनाथ, रामेश्वरम, मल्लिकार्जुन महादेव, केदारनाथ महादेव, बाबा वैद्यनाथ देवधर, परली वैद्यनाथ व नेपाल स्थित पशुपतिनाथ के प्रांगण के साथ ही देश के कोने-कोने में स्थित देवाधिदेव भूत भावन भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग स्थानों सहित कुल 28 वर्ष तक लगातार चातुर्मास महायज्ञ संपादित किए गए हैं। फिलहाल पिछले वर्षों से चातुर्मास महायज्ञ का संपादन सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर किया जा रहा है। इस वर्ष भी वर्षा ऋतु पर्यंत परंपरागत और धार्मिक रीति नीति अनुसार लगातार दो माह तक चलने वाले इस अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान नागपंचमी, रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी सहित सभी विशेष पर्व और त्योहार पर विशेष पूजन अर्चन किया जायेगा। सोमवार 22 जुलाई को सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज के 29वें चतुर्मास महायज्ञ का भी शुभारंभ होगा।`
Home / ग़ाज़ीपुर / गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर देश के कोने कोने से जुटेंगे शिष्य श्रद्धालु
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …