गाजीपुर। आयोग के अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) आर्यका अखौरी ने निर्देश दिया है कि जनपद गाजीपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्यो के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानो/पदों पर उप निर्वाचन, राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 द्वारा निर्धारित विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराया जायेगा। जिसमे नाम निर्देशन पत्रो को जमा करने का अंतिम तिथि व समय 22 जुलाई 2024 पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रो की जॉच 23 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापसी 24 जुलाई 2024 पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन 24 जुलाई 2024 अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक। मतदान 06 अगस्त 2024 पूर्वान्ह 07 बजे से अपरान्ह 05 बजे तथा मतगणना 08 अगस्त 2024 पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य समाप्ति तक। क्षेत्र पं0 सदस्यो के रिक्त पद जिसमें विकास खण्ड जमानियां के 98 उमरगंज द्वितीय अनारक्षित एवं विकास खण्ड बाराचॅवर मे 87 ताजपुर तृतीय अनु0जाति महिला है। उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसो पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …