Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जहूराबाद विधानसभा में सांसद सनातन पांडेय का हुआ भव्‍य स्‍वागत

जहूराबाद विधानसभा में सांसद सनातन पांडेय का हुआ भव्‍य स्‍वागत

गाजीपुर। विधानसभा जहुराबाद में बलिया लोकसभा के सांसद सनातन पांडेय जी का स्वागत एवं कार्यकर्ता अभिनंदन आभार कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में कासिमाबाद मैरिज हॉल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद सनातन पांडेय ने कार्यकर्ताओं का आभार व धन्वाद व्यक्त करते हुए कहा कि हम आपके हर सुख दुख में कंधा से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे और जहुराबाद में रुके हुए विकास कार्य को गति देने का काम करूंगा हमारे पास जितना भी संसाधन होगा उसमें अधिक से अधिक जहुराबाद के कार्यकर्ताओं के लिए लगाने का भी काम करेंगे।कार्यक्रम के विशिष्ट तिथि पूर्व एमएलसी एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय काशीनाथ यादव जी ने सांसद जी और कार्यकर्ताओं का जहुराबाद में ऐतिहासिक जीत के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष जय हिंद यादव ने किया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ  काशीनाथ यादव पूर्व एमएलसी, रविंद्र प्रताप यादव, रमेश पांडे, महेंद्र चौहान, रेयाज अंसारी, रामजन्म चौहान हरेंद्र विश्वकर्मा रामदरश पाल, आशा देवी,कामरेड सुरेंद्र राम, रईस अंसारी, अविनाश विद्यार्थी, राजेश यादव, रुदल राजभर, राजकुमार बिन्द, दिनेश गुजराल,पूजा गौतम, कृष्णा गौतम रामप्रीत यादव, विश्राम यादव, पंकज यादव, वीरेंद्र जगदीश, अख्तर अंसारी, राम प्रकाश यादव, राधेश्याम यादव कैलाश यादव, योगेंद्र राय, मनजीत, कृष्णा, वकील, सत्य,अखिलेश, रवि गुप्ता  आदि लोग उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …