Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर दी बधाई

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर दी बधाई

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय समता भवन पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद अखिलेश यादव जी का 52वां जन्म दिन केक काटकर  मनाया गया गया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बधाई दी और उनके दीर्घायु होंने की कामना किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी आंदोलन को और आगे बढ़ाने, संगठन को मजबूत करने,हर समाज एवं वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ने के साथ साथ देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द, सामाजिक न्याय की रक्षा करने एवं साम्प्रदायिक एवं फासिस्टवादी ताकतों के खिलाफ संघर्ष करने के साथ साथ डा.लोहिया एवं नेता जी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। पार्टी के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मा. अखिलेश यादव जी के जन्मदिन पर शुरू हुए  1जुलाई से 7 जुलाई तक चलाये जा रहे पीडीए वृक्षारोपण पखवाड़े के तहत गांव गांव में पीडीए पेड़ नीम,बरगद और पीपल लगाने का भी संकल्प लिया। इसी क्रम में आज लुटावन महाविद्यालय सकरा मे  जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और विधायक  डॉ विरेन्द्र यादव  ने पीडीए पेड़  (नीम,बरगद,पीपल)लगाकर  और केक काटकर  इस पखवाड़े की शुरूआत किया। उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को  मिष्ठान  और भोजन भी कराया। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा ने भी अपने एमजे आर पी स्कूल में नीम का पेड़  लगाकर अखिलेश जी के दीर्घायू होने की कामना किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बधाई देते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश को अखिलेश जी जैसे नेता की जरूरत है जो अपनी विकासवादी नीतियों से देश को विकास के रास्ते पर ले जा सके । उन्होंने कहा कि अखिलेश जी जैसे चट्टानी इरादें और दृढ़ संकल्प का धनी देश में कोई नेता नहीं है। उन्होंने अखिलेश जी को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि विकास के दृष्टिकोण से अखिलेश जी का मुख्यमंत्रित्व काल स्वर्णिम युग था । अखिलेश जी ने अपने कार्यकाल में आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे ,यूपी 100पुलिस सेवा और 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा फ्री  शुरू की । उनके कार्यकाल में लखनऊ मेट्रो रेल, लखनऊ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ, एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क , जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर लखनऊ, यमुना  एक्सप्रेस वे बनाने का काम किया । इन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेश के युवाओं को बड़ी मात्रा में लैपटॉप वितरण किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार के संरक्षण में किसानों और नौजवानों को लगातार कमजोर करने की साज़िश की जा रही है हमें उससे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादी आंदोलन को खत्म कर पूंजीवादी व्यवस्था लाना चाहती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से  पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, रामधारी यादव, राजेश कुशवाहा डाॅ नन्हकू यादव, रविन्द्र प्रताप यादव,सुरज राम बागी  ,खेदन यादव,मार्कण्डेय यादव, सदानन्द यादव, अरुणकुमारश्रीवास्तव बलिरामपटेल, फेंकू यादव, ,सत्येन्द्र यादव सत्या,दिनेश यादव, अमित ठाकुर,  डॉ समीर सिंह,  मदन यादव,,सत्येन्द्र गोंड़, गोवर्धन यादव ,तहसीन अहमद, अवधेश यादव उर्फ राजू यादव,राजेन्द्र यादव,सदानंद कन्नौजिया,जमुना यादव,देवनाथ कुशवाहा,अनिल यादव,अभिषेक कुशवाहा,राजेश यादव उर्फ अक्षय यादव, तौकीर खां ,विभा पालसत्येन्द्र गोंड,रीता विश्वकर्मा,अनीता यादव, कंचन रावत, ,रीना यादव,  रामाशीष यादव, हरवंश यादव ,परशुराम बिंद,,रमेश सोनकर,राजनाथ कुशवाहा,बलिराम यादव, शेर अली राईनी,आदि उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …