Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: व्‍यापारी कल्‍याण दिवस के रूप में मनायेगी जिला प्रशासन दानवीर भामाशाह जयंती

गाजीपुर: व्‍यापारी कल्‍याण दिवस के रूप में मनायेगी जिला प्रशासन दानवीर भामाशाह जयंती

गाजीपुर। शासन के निर्देश के क्रम में दिनांक 29 जून 2024 दानवीर भामाशाह की जयंती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश प्राप्त है। जिस क्रम में 29 जून शनिवार को रामलीला मैदान सभागार प्रातः 09 बजे  दानवीर भामाशाह की जयंती मनायी जायेगी। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने पर्यटन सूचना अधिकारी गाजीपुर को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी तथा उपायुक्त राज्य कर विभाग को आयोजन कर्ता नामित किया है। दानवीर भामाशाह की जयंती पर रामलीला मैदान सभागार  में विभिन्न विभागो, उद्यमियों, व्यवसायियों एवं स्वयं सहायकता समूहो द्वारा स्टाल क्रय -विक्रय का कार्य के साथ प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। औद्योगिक विकास द्वारा जनपद में पूॅजी निवेश करने वाले उद्यमियों का चयन कर उनका सम्मान किया जायेगा इसके साथ ही  महान दानवीर भामाशाह की जीवन यात्रा से सम्बन्धित अभिलेख की प्रदर्शनी का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर गाजीपुर के व्‍यापारी हुए सम्‍मानित

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर …