Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर-नरायनापुर गांव में भीषण आग से 64 आवासीय झोपड़ी जलकर राख, लाखो की क्षति, घटना स्‍थल पर पहुंचे विधायक मन्‍नू अंसारी

गाजीपुर-नरायनापुर गांव में भीषण आग से 64 आवासीय झोपड़ी जलकर राख, लाखो की क्षति, घटना स्‍थल पर पहुंचे विधायक मन्‍नू अंसारी

गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय थाना क्षेत्र के नरायनापुर गाँव में‌ आज मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई,जिसके चलते 29 ग्रामीणों की 64 आवासीय झोपड़ी समेत सब्जी मंडी भी इस भीषण आग की चपेट में आने जलकर राख हो गई। इस अगलगी में नौ साइकिल, एक बाइक,चार डीजल इंजन,एक ट्रीलर भी जल गया,साथ ही आग की चपेट में आने से एक गाय,बीस बकरी भी झुलसकर मर गए ,जबकि कई जानवर झुलसे जानवरों का पशु चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा है।ग्रामीणों ने सूचना के बाद  पहुंचे दो दमकल  के सहयोग और  खुद के भी निजी संसाधनों से सहारे आग पर काबू पाने में जुट गये,करीब चार घंटे के कडे मशक्कत के बाद दोपहर एक बजे आग पर काबू पाया जा सका,तब तक सब जलकर राख हो चुका था। पिडितों व ग्रामीणों के मुताबिक इस भीषण अगलगी में घर गृहस्थी का पूरा सामान,खाद्यान्न, जानवरों का चारा,कपडा,बिस्तर,चारपाई आदि सब जल गया,जिसमें करीब दस लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान रमेश यादव ने इसकी सूचना राजस्व अधिकारियों दी,जिसके बाद पहुंचे हल्का लेखपाल उपेन्द्र कुमार शर्मा ने हुए नुकसान का सर्वे रिपोर्ट बनाकर इसकी रिपोर्ट आलाधिकारियों को प्रेषित कर दिया,ग्रामीणों ने कहा कि सभी पिडितो को जल्द सहायता उपलब्ध कराया जाए ताकि उन्हें सहुलियत हो सके।लेखपाल उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिन लोगों की झोपड़ी जली है उनमें सुवंश, डब्लू, बबलू, संतोष, मनोज, भोला, शिवकुमार, अरविन्द, प्रमोद, अशोक, राधा, पारसनाथ, कपिलदेव, विजय, अशोक, रवि, गोरख, घूरहू, राधेश्याम, सुनिल, अनिल, बद्री, किरती, विश्वनाथ,  पप्पू, श्रवण, आशीष, दीपक और हरिवंश की झोपडियां जलकर राख हो गई है। एसडीएम संजय यादव ने बताया कि 29 लोगों की 64 झोपडियां, उसमें रखा सामान, जानवर,आदि जल गया है, बताया लेखपाल के रिपोर्ट के आधार पर पिडितों को जल्द ही सहायता दी जाएगी, उन्होंने बताया कि आग पर भी काबू पा लिया गया है। घटना की खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक मन्‍नू अंसारी मौके पर पहुंचकर अग्निपीडि़तो से बात की, सहायता के लिए तत्‍काल डीएम और एसडीएम से वार्ता किया। विधायक बताया कि पीडि़तो की हर संभव सहायता की जायेगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर के अनिल 35 वी नॉर्थ जोन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित

गाजीपुर। 58वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 14 से 18 सितंबर …