गाजीपुर। नगर पंचायत जंगीपुर कार्यालय में ठेके बेस पर पानी टंकी मे पम्प आपरेटर के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी की हत्या कर शव पानी टंकी परिसर में फेंका गया जब भोर में नगर पंचायत के कर्मचारी गेट खोलने गया तो मृत शव देखकर उसके होश उड़ गए मौके पर पहुचे आस के लोगों ने मृतक युवक का पहचान किया तो मृतक की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुआ। मौके पर पहुचे मृतक के माता पिता और भाई दहाड़े मारकर रोने लगे। हत्या की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई!मौके पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाही इस पर परिजन पुलिस से भीड़ गए!घटनास्थल पर पहुचे पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को समझा बुझाकर घटना मे शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए तैयार हुए। नगर के वार्ड नंबर 3 निहाल नगर निवासी रमेश राम का दूसरा बेटा नीरज कुमार उम्र 24 वर्ष नगर पंचायत कार्यालय में लखनऊ के निजी कंपनी द्वारा ठेके बेस पर पानी टंकी मे पम्प आपरेटर के तौर पर कार्य करता था! नीरज काफी मिलनसार किस्म का लड़का था और नगर के ही एक जीम मे एक्सर्साइज भी करता था!सोमवार की रात मे बिरनो थाना क्षेत्र के किसी मुस्लिम साथी के घर बकरीद की दावत में गया था उस दावत में उसके अन्य साथी भी गए हुए थे। दावत खत्म होने के बाद नीरज अपने दो पहिया वाहन से साथियो के साथ रात में लगभग 11:30 बजे पानी टंकी पर आया था और पानी टंकी मे कार्यरत कर्मचारी से मिलकर अपने अन्य चार साथियो के साथ देवकठिया ढाबे पर गया था! मंगलवार की सुबह लगभग 4:30 बजे गौशाला मे काम कर रहे कर्मचारी ने जब पानी टंकी का गेट खोला तो वह मृत शरीर देखकर सन्न रह गया उसने मौके पर ही पानी टंकी मे सो रहे अन्य कर्मचरियों को जगाया तो अंधेरे में किसी ने शव को पहचान नहीं पाया पानी टंकी के बगल में ही नीरज का घर है जब उसके छोटे भाई को बुलाया गया तो वह अपने भाई का शव देखकर रोने लगा नीरज के सिर पर पीछे से वार कर मारा गया था उसका पूरा कपड़ा खून से लथपत था। चीख पुकार सुनकर नीरज के परिजन सहित आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुच गए नौजवान बेटे का मृत शरीर देखकर माँ मीना देवी बेहोश हो गई वही पिता रमेश का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुचे जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा इस पर परिजनो ने थानाध्यक्ष का विरोध कर दिया!मौके पर कई थानों की पुलिस पहुच गई। घटनास्थल पर पहुचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने परिजनों से बातचीत कर समझा बुझाकर आश्वासन दिया कि इस घटना मे शामिल अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक की बात से सहमत होकर परिजनों ने शव पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए दिया।