गाजीपुर। दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के मौके पर बड़ी संख्या में लोग संभावित स्थल पुलिस लाईन गाजीपुर में शामिल होंगे। शासन की ओर से भव्य योग कार्यक्रम और शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके पूर्व योग सप्ताह का आयोजन 15 से 21 जून तक किया जाएगा। इसमें जिला मुख्यालय के साथ तहसील, विकास खंड और ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए योग शिविरों के आयोजन किये जायेगे। जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी तथा अधिकारी शामिल होंगे। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति की बैठक करके तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने योग दिवस के आयोजन के लिए तैयार कार्य योजना पर व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को दिया। कहा कि 15 जून को योग दिवस का उद्घाटन जिला स्तर के अलावा तहसील, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। इसमें सामूहिक योग कार्यक्रम किए जाएंगे। सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं अन्य आयुष चिकित्सालयों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। योगाभ्यास के लिए जिले के प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान, प्रमुख नदियों, झीलों, तालाबों, अमृत सरोवरों के किनारे एवं प्रमुख नैसर्गिक सौंदर्य से पूर्ण स्थलों को, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शामिल किया जाएगा। योग दिवस को ‘‘योग स्वयं एवं समाज के लिए‘‘ थीम के साथ मनाया जाएगा। योग सप्ताह में 15 से 21 जून 2024 को सुबह 6 बजे से सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे से 12 बजे तक विद्यालयों और स्थानों पर योग से संबंधित रंगोली, निबंध, स्लोगन, आंशू भाषण, ड्राइंग आदि प्रतियोगिताएं होंगी। दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक योग के महत्व कार्यक्रम के तहत सेमीनार आयोजित किये जायेगे। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेसन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र के साथ योग सम्बन्धी अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहें।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …