Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / न्‍यूज 18 के टीम को गाजीपुर प्रेस क्‍लब ने किया सम्‍मानित

न्‍यूज 18 के टीम को गाजीपुर प्रेस क्‍लब ने किया सम्‍मानित

गाजीपुर। जिला मुख्‍यालय पर डिबेट कार्यक्रम में भाग लेने आयी न्‍यूज 18 को गाजीपुर प्रेस क्‍लब के पदाधिकारियो ने सम्‍मानित किया। लोकसभा चुनाव के संदर्भ में न्‍यूज 18 के टीम अति प्राचीन रामलीला मैदान, लंका गाजीपुर में आयी हुई थी। कार्यक्रम समाप्‍त होने के बाद गाजीपुर प्रेस क्‍लब के संरक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्‍व में क्‍लब के सदस्‍यो ने न्‍यूज 18 के वरिष्‍ठ पत्रकार अमित शुक्‍ला को स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया। इस अवसर पर गाजीपुर प्रेस क्‍लब के उपाध्‍यक्ष मनीष सिंह, महामंत्री केके यादव, करूणेंद्र राय, विनीत दुबे, पवन मिश्रा, अनिल कुमार, आरएन राय, विपिन दुबे, इकरार खान, अभिषेक सिंह, रजत कुमार, प्रदीप शर्मा, संजीव कुमार, अखिलेश यादव, संदीप शर्मा समेत दर्जनो पत्रकार उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी

गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …