गाजीपुर। गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र हेतु नामांकन के अन्तिम दिन नामांकन स्थल से जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट से 02 प्रत्याशियों द्वारा पर्चा लिया गया एवं 07 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिसके क्रम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के सम्मुख हमर्दद पार्टी के प्रत्याशी मो0 जावेद द्वारा 01 सेट, जन जनवादी पार्टी के प्रत्याशी रामचरन ने 02 सेट, आवामी पिछड़ा पार्टी के प्रत्याशी मो0 जिलानी द्वारा 01 सेट में, निर्दल प्रत्याशी दिनेश कुमार 01 सेट, निर्दल प्रत्याशी सिंहासन सिंह यादव ने 01 सेट, गोड़वाना गणतन्त्र पार्टी के प्रत्याशी छोटे लाल ने 01 सेट में एवं निर्दल प्रत्याशी चन्द्रकेश ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अतिरिक्त निर्दल/समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी नुसरत अंसारी द्वारा 01-01 सेट में एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी द्वारा 02 सेट में, निर्दल प्रत्याशी सत्यदेव यादव द्वारा 01 सेट, सर्वलोक हित समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायन द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन दिनांक 07 मई, से 14 मई तक 32 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया, जिसमें कुल 25 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर लोकसभा के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त, 32 ने खरीदा नामांकन पत्र, 25 ने किया दाखिल
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …