Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गांव में लगे कूड़ेदान से निस्तारण की व्यवस्था न होने से नागरिक परेशान

गांव में लगे कूड़ेदान से निस्तारण की व्यवस्था न होने से नागरिक परेशान

गाजीपुर। गांव को स्वच्छता के उद्देश से शासन द्वारा गांव में जगह जगह लगे कुड़ेदान अब गांव की जनता के साथ ग्राम प्रधान के लिए मुसीबत बन रहा  है। क्युकी कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था न होने से एक बार कुड़ेदान भर जाता  है तो उसे खाली नहीं किया जा रहा है। हालत यह कि गांव के सफाई के लिए सफाई कर्मी भी नियुक्त है लेकिन वह कभी कभार गांव में  नजर आते हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से स्वच्छता को लेकर काफी ध्यान दिया जा रहा है। परंतु स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकास खण्ड देवकली के बरहपुर गांव में शोचालय बनाने के बाद ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह सबलू ने स्टील का  डस्टबिन कुड़ादान भी लगवा दिया गया। लेकिन अब यही कुड़ादान लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। गांव में जगह जगह लगे कुड़ेदान भर चुके है। कई जगह लगा कुड़ेदान ग्रामीणों ने उखाड़कर फेक भी  दिया है। लोगों का कहना है कि जब कुड़ेदान से कुड़ा उठाना ही नहीं है इसे लगाने से क्या फायदा। यहीं नहीं कुड़ा से बदबू भी आ रही है। इसके अलावा कुछ खास  जगहो पर सफाई कर्मी नाली से कचरा निकालकर नाली के किनारे रख देते है, वह कचरा पुनः नाली में गिरने की यथास्थिति में  हो जाता है। ग्रामीणों ने  संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की जाय।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …