Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डालिम्‍स सनबीम स्‍कूल गाजीपुर: 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत छात्रो ने हासिल की सफलता

डालिम्‍स सनबीम स्‍कूल गाजीपुर: 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत छात्रो ने हासिल की सफलता

गाजीपुर। सीबीएसई सत्र 2023-24 के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने पर डालिम्स सनबीम स्कूल, गाजीपुर के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।परीक्षा परिणाम की 100% सफलता ने साबित कर दिया की डालिमस सनबीम स्कूल गाजीपुर के शिक्षक और छात्र पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य पथ पर अडिग हैं।परीक्षा परिणाम की सूचना मिलते ही विद्यालय परिवार ,छात्रों ,अभिभावकों और शिक्षकगण खुशी की लहर से सराबोर हो गए।सफलता का परचम एक बार फिर छात्र और छात्राओं ने अपने नाम किया।कक्षा 10 की अंकिता यादव ने 93.20 %अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, रुद्रांश वर्मा और यशी राय ने 91.80% और 90.20% अंक प्राप्त कर दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा बढ़ाई।अंकिता यादव ने गणित में 93 , यशी राय ने अंग्रेजी में 90 ,विज्ञान  में 95 ,हिंदी 96 में और शीतांशु वर्मा  में सामाजिक विज्ञान में 94 अंक प्राप्त किया।कक्षा 12वीं के हर्षवर्धन राय ने 92.20 %अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया,अंकिता राय  और खुशी राय ने 91% और 90.60% अंक प्राप्त कर दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया ।हर्षवर्धन राय  ने रसायन विज्ञान में 95 , आयुष,शीतल और सक्षम  ने अंग्रेजी में 93 ,रामविलास ने  भौतिक विज्ञान  में 95 ,अंजली राय ने हिंदी  में 93,अंकिता राय ने व्यवसाय अध्ययन में 95 एवं खुशी ने अर्थशास्त्र में 95 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।विद्यालय की निर्देशिका एकता अखंड राय ने बच्चो को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सुभकमनाए दीं।साथ ही साथ उन्होंने अभिभावकों को उनकी कड़ी परिश्रम के लिए आभार प्रकट किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह जी ने छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: फांसी के फंदे पर झूलकर युवक ने की खुदकुशी

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर मुहल्ला निवासी एक युवक ने शुक्रवार को अपने घर …