Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: समस्‍याओ के प्रति उदासीन है डीआईओएस कार्यालय के अधिकारी- शिवकुमार सिंह

गाजीपुर: समस्‍याओ के प्रति उदासीन है डीआईओएस कार्यालय के अधिकारी- शिवकुमार सिंह

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद में हुई। जिसमें संगठन से जुड़े मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह सहित अन्य क्षेत्रों से शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद संगठन में चुनाव के बाद उत्पन्न हुए गतिरोध को दूर करना था। बैठक प्रात:नौ बजे से प्रारंभ हो गई। जो तीन बजे तक चली।चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि डीआईओएस कार्यालय में लंबित मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। डीआईओएस दफ्तर पर तैनात कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क के किसी काम को पूरा नहीं कर रहे हैं। दफ्तर भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है। चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं की गईं तो चुनाव बाद आंदोलन और तेज किया जाएगा। जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के बजाय लटकाया जा रहा। कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। समस्याओं के प्रति विभागीय अधिकारी संवेदनहीन हैं। चेताया कि यदि समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध नहीं हुआ तो संघ सड़क पर उतरने को बाध्य होगा। जिस बैठक में जनपद संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी, जिन्हें दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया था। बैठक में सहभाग नहीं किए। जिससे शिक्षकों में आक्रोश था। बैठक में शिवशंकर गिरी, ओमप्रकाश राय, विजय शंकर राय, विजय श्रीवास्तव, ईसार अहमद, अशोक राय, मनोज सिंह, उमेश कुमार राय, कुंवर अविनाश गौतम, अभिषेक राय, प्रदीप कुमार वैश्य, संदीप यादव, लक्ष्मण केशरी, प्रमोद राय, अनिल दुबे, बालेश्वर राव, मानपति यादव, विनोद राय, जयप्रकाश राय, शनि कुमार, बलदाऊ जी सिंह, अमित कुमार, राघवेंद्र सिंह, पवन कुमार राय, अशोक कुमार, दीपक खरवार, रत्नेश तिवारी, अंकित पांडेय, हरेराम पांडेय, राजकुमार, शंभू, निमिष राय आदि मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: मारपीट के मामले में कोर्ट ने सुनाई छह लोगो को चार वर्ष की कैद की सजा

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम राकेश कुमार सप्तम की अदालत ने शनिवार को …