Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / धार्मिक अंधविश्वास का शिकार होकर कठमुल्लाओं के जाल में फंस गया है पसमांदा मुस्लिम समाज- डा. इकबाल अंसारी

धार्मिक अंधविश्वास का शिकार होकर कठमुल्लाओं के जाल में फंस गया है पसमांदा मुस्लिम समाज- डा. इकबाल अंसारी

ग़ाज़ीपुर। जिला मुख्यालय स्थित ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के आलमपट्टी ग़ाज़ीपुर के शाखा कार्यालय पर रविवार को सुबह 8 बजे जिला पसमांदा समाज की बैठक हुई जिसमें पसमांदा के विकास व विस्तार पर चर्चा हुई। डॉ0 इक़बाल अंसारी ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज धार्मिक अंधविश्वास का शिकार होकर कठमुल्लाओं के जाल में फंस गया है।पसमांदा मुस्लिम समाज में तथ्य और तर्क पर आधारित वैज्ञानिक विचारधारा का प्रचार-प्रसार जरूरी लगता है। मो0 कैफ ने कहा कि अशिक्षित पसमांदा के लोगों को पता ही नहीं चल पाता कि उन पर अत्याचार हो रहा है इसलिए शिक्षित व्यक्तियों को किसी विशेष संस्था के अतिरिक्त खुले समाज में भी पिछड़े लोगों को शिक्षित करना चाहिए जिससे होने वाले ज़ुल्म का पता चले और उसका समाधान कर सके। मिर्ज़ाबाद भांवरकोल के ग्राम प्रधान फैसल अंसारी ने कहा कि यदि एक व्यक्ति समाज को पाँच चीजें समय, श्रम, बुद्धि, हुनर एवं पैसा देता है तो वह पूर्ण सामाजिक है। अध्यक्षता करते हुए डॉ0 संगीता मौर्य जी ने कहा कि शिक्षित होने से ज़्यादा ज़रूरी सामाजिक गतिविधियों के प्रति संवेदनशील व जागरूक होना है। इस कार्यक्रम में राम नगीना कुशवाहा,काज़ी फ़रीद आलम, रुद्रेश कुमार निगम, अमेरिका सिंह यादव, संजय गौतम, शाहीन आलम, इसराफिक अंसारी, मनोज कुमार यादव, नूरुद्दीन अंसारी, शरीफ राइनी, फैयाज अहमद शाह, फैसल अंसारी आदि मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …