Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमएलसी प्रतिनिधि डा. प्रदीप पाठक ने बाल्मिकी सिह को दी श्रद्धांजलि, कहा- बीजेपी के आंदोलनों के थे नेतृत्वकर्ता

एमएलसी प्रतिनिधि डा. प्रदीप पाठक ने बाल्मिकी सिह को दी श्रद्धांजलि, कहा- बीजेपी के आंदोलनों के थे नेतृत्वकर्ता

गाजीपुर। 1957 मे भारतीय जनसंघ से जुड़कर भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के साथ अन्य तमाम आंदोलनो मे नेतृत्वकर्ता की भूमिका अदा करने वाले , लोकतंत्र सेनानी बाल्मिकी सिंह जी का कल वृहस्पतिवार को पुर्वाह्न 5:29 बजे 95 वर्ष की अवस्था में गाजीपुर जिला चिकित्सालय में निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि दिये,इन्होने कहा की वो हमारे प्रेरणा स्रोत थे,इन्होने कहा की 01 जूलाई 1939 को बिरनो थाना क्षेत्र के खड़गपुर बिठौरा मे जन्मे बाल्मिकी सिंह राजकीय सिटी इंटर कालेज मे अध्ययन के दौरान 1955 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़कर 1957 में भारतीय जन संघ से राजनीति मे आए जहां आपात काल से लगायत रामजन्म भूमि से जुड़े सभी आंदोलनो मे सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया तथा 1961 से 2014 तक साइकिल से पांचजन्य पत्रिका का जिले के कोने कोने तक वितरण कर राष्ट्रीयता का संदेश देने वाले नेता के निधन पर माननीय एमएलसी विशाल सिंह चंचल  जी ने शोक संवेदना व्यक्त की है। बाल्मिकी सिंह के पिछे पत्नी कमला देवी, पुत्र यतिन्द्र नाथ सिंह और सचिन्द्र नाथ सिंह(लल्लन सिंह) के आलावा एक पुत्री पुष्पा सिंह है‌। सचिन्द्र नाथ सिंह उर्फ लल्लन सिंह ग्राम प्रधान भी है। बाल्मिकी सिंह विगत पांच दिन से गाजीपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती थे। शरीर से अत्यंत दुर्बल उनको बोलने तथा भोजन ग्रहण करने में परेशानी थी।ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय,मनोज सिंह,रवि सिंह, प्रवीण सिंह सहित सभी भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने इस निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हवन–पूजन कर नीरज शेखर के कासिमाबाद चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर वैभव पैलेस में रविवार के दिन एनडीए गठबंधन के चुनावा …