गाजीपुरः स्वामी आत्मानंद इंटरकालेज टोडरपुर की इंटरमीडिएट की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 500 में से 484 अंक पाकर जिला टाप किया है। दूसरे स्थान पर पंडित मोहन मालवीय इंटर कालेज सिखड़ी की छात्रा साधन यादव ने 96.60 से द्वितीय व केवाई आइसी एम इंटर कालेज रामपुर बलभद्र जखनिया की आस्था यादव व खुशी यादव और संदीप चंद्रा ने 96 प्रतिशत अंक से तीसरे स्थान पर है। संदीप चंद्रा केके एआइसीएमके शादियाबाद जखनियां का छात्र है।
Home / ग़ाज़ीपुर / इंटरमीडिएट में स्वामी आत्मानंद इंटर की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 96.80 से किया जिले को टॉप
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …