गाजीपुर। विद्युत मजदूर पंचायत के जिला अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा के नेतृत्व में संविदा कर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को पत्रक सौपा गया जिला अध्यक्ष ने बताया कि जनपद के संविदा कर्मी भारत इंटरप्राइजेज कंपनी के द्वारा विद्युत उपकेंद्रो पर रखे गए हैं जिनसे अनुरक्षण और परिचालक का कार्य लिया जाता है कंपनी द्वारा अब तक संविदा लाईनमैनों को फरवरी और मार्च माह का भी बकाया वेतन नहीं दिया गया जबकि अप्रैल महीना भी पूरा होने को आ चुका है इस संबंध में अधिकारियों से कई बार मौखिक रूप से मिलकर गुहार लगाई गई की संविदा कर्मियों का बकाया वेतन के भुगतान को जल्द से जल्द दिलाया जाए लेकिन अधिकारियों ने इस तरफ कोई ठोस कदम उठाना उचित नहीं समझा जिला अध्यक्ष ने बताया की पत्रक के माध्यम से अधिशासी अभियंता से एक सप्ताह के अंदर दो माह का बकाया भुगतान दिलाने का अनुरोध किया गया है क्योंकि वेतन नहीं मिलने के कारण संविदा कर्मियों के परिवार के सामने भुखमरी की समस्या और उनके बच्चों के पठन-पाठन पर भी असर पड़ रहा है अगर भुगतान सुनिश्चित नहीं हुआ तो संगठन कार्य बहिष्कार की घोषणा करने को बाध्य होगा।
Home / ग़ाज़ीपुर / विद्युत संविदा कर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने सौंपा पत्रक
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द
ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …