Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विकास के अधूरे कार्य को करूंगा पूरा- पारसनाथ राय

विकास के अधूरे कार्य को करूंगा पूरा- पारसनाथ राय

गाजीपुर। भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने सदर विधानसभा के हरिहर पैलैस मे नगर, महाराजगंज में सदर पश्चिमी, ग्राम्य भारती विद्यालय,श्रीगंज में नन्दगंज तथा लाला बाबा धाम पर करंडा मंडल के बुथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए पारसनाथ राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सांसद व सरकार बनाने का नहीं बल्कि 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के संकल्पों को पूरा करने के लिए चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिले मे तत्कालीन सांसद मनोज सिन्हा के द्वारा 2014 से चलाया गया विकास रथ 2019 मे थम गया था।उसे गति देने के लिए मै चुनाव लड़ रहा हूं,जिले में विकास के अधूरे काम को पूरा करूंगा। उन्होंने और कहा कि भाजपा महामनिषियो के विचारों को आत्मसात कर आप सबके सम्मान को कभी ठेस नहीं लगने दूंगा।जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्पों को ग्रहण किया है और यह संकल्प पूर्ण हो इसके लिए हमें यह लोकसभा चुनाव विजय करना है।और भरोसा है कि हम “अबकी बार 400 पार”  यह बैठक को पूर्व विधान परिषद सदस्य डा केदारनाथ सिंह,भानु प्रताप सिंह, लोकसभा प्रभारी आर पी कुशवाहा, लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय, अभिनव सिन्हा, रामनरेश कुशवाहा, विजय शंकर राय, प्रवीण सिंह, सुरेश बिंद,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,अच्छेलाल गुप्ता,सोमारु चौहान, गुलाम कादिर राइनी, शैलेश कुमार राम,सुनील गुप्ता, गोपाल राय, विनीत शर्मा, उमेश दूबे, ओमप्रकाश चौहान, भानु जायसवाल, रासबिहारी राय, अविनाश सिंह, नीतीश दूबे,अभिनव सिंह छोटू,पारस बिंद,किरन सिंह आदि उपस्थित थे।अध्यक्षता मंडल अध्यक्षों ने तथा संचालन मनोज बिंद,अजय कुशवाहा ने किया। इसी क्रम में सपा के जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव ने सदर विधानसभा में जनसम्‍पर्क किया। बसपा के जिलाध्‍यक्ष सिताराम भारती ने सदर विधानसभा में जनसम्‍पर्क किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …