Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कुशवाहा महासभा गाजीपुर की आपात बैठक, सांसद अफजाल अंसारी के बयान की हुई निंदा

कुशवाहा महासभा गाजीपुर की आपात बैठक, सांसद अफजाल अंसारी के बयान की हुई निंदा

गाजीपुर। कुशवाहा महासभा जिला गाज़ीपुर की आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता श्रीराम राज कुशवाहा ने किया। बैठक में सांसद अफजाल अंसारी के द्वारा केशव प्रसाद मौर्य को माफिया कहने पर घोर निंदा की गयी। निंदा करते हुए संघ के उपाध्यक्ष अलगू कुशवाहा ने कहा कि यह केशव प्रसाद मौर्य पर हमला नहीं यह कुशवाहा समाज पर हमला है हम इसकी घोर निंदा करते हैं और हम यह भी कहना चाहते हैं कि दूसरे को माफिया कहने वाले अपने दामन में झांक कर देखें जिनका पूरा जीवन ही दागदार रहा है वह कुशवाहा समाज के नेता को क्या माफिया बताएंगे! बैठक में बोलते हुए जिला महासचिव जयप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि हम इसकी पुरजोर निंदा करते हैं ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए और आने वाले चुनाव में हम इनका पुरजोर विरोध करेंगे! जनता इनको जरूर सबक सिखाएगी तहसील अध्यक्ष राम अवध कुशवाहा ने कहा कि ऐसे माफिया को जो खुद माफिया है और पूर्वांचल में आतंक का पर्याय बना हुआ है हम इसका घोर निंदा करते हैं और समाज के लोगों से आग्रह करते हैं की जब ऐसे लोग चुनाव में जाएं तो इनकी औकात बताने का काम करें। जिला अध्यक्ष रामराज कुशवाहा ने कहा कि हम सभी मिलकर संकल्प करते हैं कि ऐसे लोगों को हम सबक सिखा के रहेंगे !जो हमारे समाज पर सीधा हमला करते हैं, किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अंत में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित करके पुरजोर विरोध किया गया केशव प्रसाद को माफिया कहना समाज पर हमला माना गया। बैठक में अवधेश कुशवाहा; राघवेंद्र कुशवाहा, अलगु कुशवाहा, जय प्रकाश कुशवाहा, रामराज कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, प्रभुनाथ कुशवाहा ,रामनिवास कुशवाह ब्लॉक अध्यक्ष आदि सैकडों गणमान्य लोगों ने भाग लिया !सभी निकायों ,संगठनों के लोगों को आभार प्रकट करते हुए जिला अध्यक्ष ने शुभकामनाएं दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …