गाजीपुर। श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल के कुशल नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में प्राचार्य महोदय के आग्रह पर लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान उपस्थित रहे जिन्होंने मतदान हेतु हमारे संविधान में नागरिकों को जो भी सुविधा एवम् अधिकार दी गई हैं उसके बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया एवं मतदान में सहभागिता पर विशेष जोर दिया साथ ही साथ उन्होंने बताया कि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था तभी मजबूत हो सकती है जब हम अपने भविष्य के प्रति सजग रहे इसके लिए बच्चों को यह बताया कि अपने करियर को कैसे सजाएं और सवारे साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए गुरुमंत्र भी दिए। संगोष्ठी में स्वयं सेविकाओं एवं स्वयंसेवको द्वारा अनेक गतिविधियां भी की गई जैसे भाषण, गीत आदि जिसके लिए प्राचार्य महोदय द्वारा उनको मेडल प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। संगोष्ठी का समापन प्राचार्य द्वारा मतदाता शपथ कार्यक्रम को चलाकर किया गया संगोष्ठी में डॉक्टर प्रदीप राय का विशेष योगदान रहा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजीव सेन सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रोफेसर रमेश भंडारी प्रोफेसर प्रकाश चंद पटेल, प्रोफेसर संजय कुमार डॉ राजेश केशरी डॉ धर्मेंद्र सरोज डॉक्टर विजय कनौजिया डॉक्टर जयप्रकाश सिंह डॉ सर्वानंद सिंह डॉ मनोज सिंह डॉक्टर सुनील सिंह संजय पांडे अकबर अली सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे।।
Home / ग़ाज़ीपुर / श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में मतदाताओ को जागरूक करने के लिए हुई संगोष्ठी
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …