Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / यू.पी.सी.ए. के किसी भी सदस्य ने नहीं दिया है अपना इस्तीफा – प्रवक्ता, यू.पी.सी.ए.

यू.पी.सी.ए. के किसी भी सदस्य ने नहीं दिया है अपना इस्तीफा – प्रवक्ता, यू.पी.सी.ए.

गाजीपुर। 6 अप्रैल 2024 को इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रेस वार्ता का आयोजन रखा गया था| इस वार्ता को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्यों के उन सदस्यों ने सम्बोधित किया जिनके बारे में दिनांक 31 मार्च 2024 को त्यागपत्र देने सम्बन्धित खबर का समाचार पत्रों में प्रकाशन किया गया था| इस वार्ता में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लीगल सेल के अध्यक्ष इंदु प्रकाश मिश्रा एवं अपैक्स सदस्य संजीव कुमार सिंह, आनंद पाठक इरशाद महमूद तथा सदस्य अभिषेक शुक्ला उपस्थित रहे| उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य सीताराम ने वर्चुअल माध्यम से वार्ता में भाग लिया| वार्ता में उपस्थित लोगों को उन्होंने बताया कि दिनांक 31 मार्च 2024 के संस्करण में त्यागपत्र सम्बन्धित प्रकाशित खबर आधारहीन है तथा इस प्रकार के ख़बरों का प्रकाशन का एकमात्र उद्देश्य उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं उनके सदस्यों की प्रतिष्ठा को धूमिल करना है| त्यागपत्र सम्बन्धित प्रकाशित खबर सत्य से परे एवं दिग्भ्रमित करने वाला है| इस खबर के प्रकाशन में निहित व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक विशेषज्ञों से राय लेकर क़ानूनी प्रक्रिया अमल में लायी जा रही है|  इस वार्ता में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लीगल सेल के अध्यक्ष व प्रवक्ता इंदु प्रकाश मिश्रा ने कहा कि भविष्य में इर्ष्या ग्रस्त व कुंठित मानसिकता के कारण अपने निजी स्वार्थवश उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं इससे जुड़े सदस्यों के सामाजिक प्रतिष्ठा को अघात पहुँचाने वालों के विरुद्ध तथा इस प्रकार के भ्रामक ख़बरों को प्रचारित व प्रसारित करने  वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा तथा उन पर लगाम कसने के लिए विधि विशेषज्ञों से राय लेकर क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है। अपैक्स सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन संरक्षक राजीव शुक्ला के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन नित्य नए आयाम पर पहुँच रही है| उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का नए शिखर पर पहुँचाना कुछ अवांछित असामाजिक तत्वों को रास नहीं आ रहा है जिसके कारण जलन की भावना से ग्रसित होकर इस प्रकार का दुष्प्रचार किया जा रहा है| उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के हम सभी सदस्य राजीव शुक्ला के कुशल नेतृत्व में उनके दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्य कर रहे है और भविष्य में भी उनके निर्देशों का पालन करते रहेंगे|  कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या उनके रहते नहीं है| एक स्थान पर रखे हुए बर्तनों की टकराहट को झगड़ा मान लेना गलत है| यह हमारा आंतरिक मसला है और इसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति को हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं है क्योंकि हम राजीव शुक्ला के कुशल नेतृत्व में अपने सभी मसलों को सुलझाने में सक्षम हैं|  वार्ता में उपस्थित इरशाद महमूद ने कहा कि आज भी एक समाचार पत्र असत्य खबर का प्रकाशन किया गया है| जबकि 27 मार्च कि बैठक में अपैक्स कौंसिल के 10 सदस्य उपस्थित थे एवं किसी विषय पर 10 में से 9 सदस्यों ने अपनी सहमती व्यक्त की थी जबकि समाचार पत्र ने ठीक इसके विपरीत खबर का प्रकाशन किया है जबकि बैठक की पूरी विडियो रिकॉर्डिंग यू.पी.सी.ए. के पास उपलब्ध है| इस प्रकार किसी इमानदार व अनुशासित निदेशक के बारे में अनुचित तथा अनर्गल खबरों का प्रकाशन किया जाना बेहद ही निंदनीय कार्य है| आनंद पाठक ने पत्रकारों को बताया कि जिस प्रकार कक्षा में मॉनिटर का नियुक्त किया जाता है उसी प्रकार राजीव शुक्ला ने इमानदार व अनुशासित निदेशक को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में नियुक्त किया है जो कि उनके दिशा-निर्देशों में अपने उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहे है| ऐसे में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य न करनेवाले अनुशासन हीन प्रवृति के लोगों को दिक्कत होना स्वाभाविक है| अभिषेक शुक्ला और सीताराम ने बताया की किसी भी सदस्य ने कोई त्यागपत्र नहीं दिया है| इस प्रकार का दुष्प्रचार किया जाना के पीछे एक मात्र उद्देश्य  उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन व उससे जुड़े सदस्यों के सामाजिक छवि को धूमिल करना तथा षड्यंत्र रचते हुए कार्य में बाधा डालना है| उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लीगल सेल के अध्यक्ष व प्रवक्ता इंदु प्रकाश मिश्रा ने कहा कि हम  इस प्रकार दुष्प्रचार करने की परिपाटी पर पूर्णतया विराम लगायेंगे ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन तथा इससे जुड़े सदस्यों के प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने की हिमाकत न कर सके और साथ ही राजीव शुक्ला के नेतृत्व में जिस प्रकार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन आगे बढ़ रही है उसके मार्ग में कोई रूकावट न पैदा कर सके|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए पुलिस बल को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत तृतीय …