गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन को सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की उपस्थिति में सहायक रिटर्निग आफिसर-375 गाजीपुर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सोशल मीडिया एक्सपर्ट के तहत पत्रकार विनय सिंह की उपस्थिति में एम0सी0एम0सी0 के अन्तर्गत पेड न्यूज/मीडिया सेल/सोशल मीडिया के क्रियान्वयन/तैयारियों के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन कार्यालय में बैठक सम्पन्न की। बैठक के दौरान बताया कि पेड न्यूज/विज्ञापन को गभीरता से ली जाय इस सम्बन्ध में किसी प्रकार अखबारो एवं चैनलो के माध्यम से बिना परमीशन किसी भी पार्टी का प्रचार-प्रसार किया जाता है तो तत्काल नोटिस देने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिया। बिना परमीशन के प्रत्याशियों द्वारा एवं पार्टी के कार्यकताओं द्वारा इलेक्ट्रानिक मीडिया/केबल नेटवर्क/वेब पोर्टल/इन्टरनेट मोबाईल नेटवर्क/प्रिन्ट मीडिया द्वारा विज्ञापन छपायी होती है या किसी तरह का प्रचार-प्रसार किया जाता है तो भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 (ज) का उल्लंघन मानते हुए उचित कार्यवाही की जायेगी। बैनर व पोस्टर तथा पम्पलेट बिना अनुमति के कोई भी मुद्रक द्वारा प्रिन्ट नही किया जायेगा। प्रत्याशियों द्वारा बैनर व पोस्टर तथा पम्पलेट अनुमति लेकर छपायी की जाती है तो इस दशा में मुद्रक का नाम मोबाईल नम्बर एवं संख्या अवश्य छापी जाय अन्यथा की स्थिति में कोई भी मुद्रक द्वारा चुनाव सम्बन्धित छपायी पर नाम, मोबाईल नम्बर एवं सख्या की छपायी न होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, यदि राजनैतिक दल/प्रत्याशी द्वारा विज्ञापन का प्रकाशन कराना चाहते है तो विज्ञापन की दो प्रतियो सहित एम0सी0एम0सी0 कमेटी के समक्ष निर्धारित आवेदन पत्र पर आवेदन करना होगा। किसी भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी द्वारा बल्क मैसेज किया जाता है तो इसकी भी निगरानी एम0सी0एम0सी0 कमेटी द्वारा की जा रही है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …