गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति तथा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अंडर 19 का ट्रायल आगामी 28 मार्च 2024 को होगा | अंडर 19 का ट्रायल स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीर नगर, गाजीपुर (बी.एस.एन.एल. कार्यालय के बगल में) में जनपद गाजीपुर, मऊ एवं बलिया के अंडर 19 वर्ग के पंजीकृत महिला और पुरुषों का ट्रायल होगा | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत चयनकर्ता के देख-रेख में सभी खिलाडियों का ट्रायल किया जायेगा | ट्रायल के दौरान प्रतिभागी खिलाड़ी के खेल कौशल की बारीकियों का मूल्याङ्कन करते हुए खिलाड़ियों को चयन किया जायेगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संजीव कुमार सिंह ने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा उनकी पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ की तैयारी को देखते हुए स्पष्ट हो रहा है कि मंडल में ट्रायल के प्रति संजीदगी का इससे बेहतर उदाहरण बहुत ही कम देखने को मिलता है | पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि कई अवसरों पर कई जगह कुछ लोगों द्वारा पूर्वांचल क्रिकेट की मांग के जवाब में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पूर्वांचल के खिलाड़ियों के विकास के लिए पहले से ही प्रयासरत है | उन्होंने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के उपाध्यक्ष तथा यू.पी.सी.ए. के मुख्य संरक्षक राजीव शुक्ला की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में पूर्वांचल विशेषतः गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, जौनपुर, गोरखपुर एवं आजमगढ़ आदि जिलों के युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद ही सुनहरा अवसर है, जिन्होंने ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि अंडर 19 के ट्रायल के लिए सभी पंजीकृत खिलाड़ी अपने मूल पंजीकरण स्लिप तथा मूल जन्म प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड के साथ 28 मार्च 2024 को प्रातः 07:00 बजे मैदान पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे | उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अपील की कि प्रतिभाग करने वाले सभी अनुशासन में अपना दें | उन्होंने खिलाड़ियों को निर्देशित किया कि कोई भी खिलाड़ी को मोबाइल आदि बहुमूल्य सामग्री के साथ मैदान में न आयें।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …