Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में वार्षिक परीक्षाफल परिणाम का  कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा और संस्कार के संरक्षक सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेस के प्रबंध निर्देश डॉक्टर सानंद सिंह तथा  विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज धोतरी के निर्देशक श्री प्रमोद सिंह , आर एस कन्वेंट स्कूल  बाराचवर के प्रबंधक यशवंत सिंह,  डॉक्टर राममनोहर लोहिया  डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर विजेंद्र सिंह, बेबाक भारत के मीडिया प्रभारी विकास राय  तथा सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कीये । सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने सत्र 2023 24 का परीक्षा परिणाम की रिपोर्ट संक्षिप्त में अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया उन्होंने बताया की विद्यालय का पूर्ण रूप से 96.28 प्रतिशत परिणाम रहा साथ ही उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से परिणाम को परिणाम का विश्लेषण करने का तरीका बताया और उसे विश्लेषण से अगले सत्र का लक्ष्य रखने का एवं विद्यार्थियों का एकेडमिक करियर में दिनों दिन कैसे सुधार हो सकता है उसका तरीका भी बताएं। उन्होंने बताया कि अभिभावकों की संतुष्टि ही उनके विद्यालय का लक्ष्य है। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने सभी विशिष्ट अतिथि गणों का स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मान किया तथा उन्होंने अभिभावकों का आभार जताते हुए कहा कि जो अपने बेटे बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए जो सपना देखा है वह सपना सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में अवश्य पूरा होगा उन्होंने कहा कि अगर सूरज बनना चाहते हो तो जलना तो पड़ेगा ही, फूलों का ख्वाब रखते हो तो कांटों पर चलना पड़ेगा ही। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी प्रबुद्ध शिक्षक गण को धन्यवाद देते हुए उससे और भी बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया ।तत्पश्चात  अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। पूरे स्कूल में अधिकतम  अंक पाने वाली क्लास 3(ए) की आराध्या राय 97% प्राप्त कर शीर्ष स्थान पर रही। हेड  बॉय  कंदर्प तिवारी,  हेड गर्ल निखत जमाल तथा  वाइस हेड गर्ल महिमा यादव को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ  द ईयर अवॉर्ड दिया गया, तथा पूरे वर्ष होने वाली इंटर हाउस प्रतियोगिता  में  जो बच्चे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये उन बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें कर्मवीर हाउस शीर्ष पायदान हासिल करके हाउस विजेता रहा। इस कार्यक्रम में सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के व्यवस्था अधिकारी के रूप में मिलन दुबे सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार,शिवांगी सिंह, अक्षयवर उपाध्याय, प्रकाश सिंह,  अवनीश राय ,साक्षी सिंह,श्रेया सिंह ,  श्वेता सिंह , भोली त्रिपाठी,अंकिता निषाद , नीतिश शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, आशीष प्रजापति, सुनील सिंह , जानकी गुप्ता ऋतंभरा श्रीवास्तव ,विशेश्वर, तिवारी ,श्वेता पांडे ,गुरुचरण चौधरी, अभिषेक यादव ,निशा यादव, इंदुकला दूबे,  हेगा, पिडो,, कुशल सिंह , शुभम राय, अजय पाल आदि विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन का कार्य शिवांगी सिंह एवं अक्षय उपाध्याय ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारियो के उपस्थिति में डीएम ने किया ईवीएम का रेंडमाइजेशन

गाजीपुर! लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका …