Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / केवीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में पांच वर्षों में 6.5 हजार मरीजों का हुआ निशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन

केवीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में पांच वर्षों में 6.5 हजार मरीजों का हुआ निशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन

गाजीपुर। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन के अन्तर्गत संचालित केवीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में लगातार पाँच वर्षों से मोतियाबिंद का आपरेशन निःशुल्क कराया जाता है ग्रुप के चेयरमैन शिक्षाविद् डॉ विजय यादव जी के सौजन्य से अबतक लगभग 6500 लोगों का आपरेशन किया जा चुका है हर वर्ष की तरह इज वर्ष भी हर बृहस्पतिवार को अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क आपरेशन , रहना , खाना व चश्मा और एक महीने की दवा भी निःशुल्क दिया जाता हैं, गाजीपुर , मऊ , बलिया ,चन्दौली और जौनपुर और आज़मगढ़ के अनेकों गावों से जरूरत मंद लोग आते है और आँखों का निःशुल्क आपरेशन करवाकर डॉ विजय को आशीर्वाद देकर जाते है , आज 100 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है ,डॉ विजय जी ने कहा कि जिनके आखों की रौशनी चली जाती है और वे इलाज नहीं करा पाते है, ऐसे लोगो का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाकर और लेंस लगवाकर जब उनकी रौशनी वापस आ जाती है तो लाखों दुवायें देकर जाते है  डॉ विजय जी ने कहा कि इस नेक कार्यों के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला रहता है , डॉ विजय समय समय पर लोगो को अनेकों प्रकार से मदद पहुँचाते रहते है , कृष्ण सुदामा ग्रुप में उपप्रबंधक ई धर्मेन्द्र यादव जी की देखरेख में मरीजों को रहना ,खाना , दवा और चश्मा की व्यवस्था करायी गई , ई धर्मेन्द्र जी ने कहा की ऐसा नेक कार्य हर संभव व्यक्ति को करना चाहिए जिससे की गरीब और लाचार लोगों के आँखों की रौशनी लौटायी जा सकेइस मौके पर कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के प्रशासनिक अधिकारी डॉ रामअवध , दिलीप राठौर , बी डी यादव, शुभम , प्रदीप तिवारी प्रीति,दीपा, रोमा आदि लोग मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …