गाजीपुर। जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के ततवावधान में सीनियर वर्ग बालक/बालिकाओं एथलेटिक्स व कबड्डी बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सुधाकार पाण्डेय सी0ओ0 सिटी गाजीपुर के द्वारा किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 105 बालक व 70 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, इसी क्रम में कबड्डी खेल में 10 टीमो ने प्रतिभाग किया। कबड्डी प्रतियोगिता का फाईनल मैच बाबा इन्द्रदेव डिग्री कालेज महेशपुर गाजीपुर बनाम सी0एस0 मीरानपुर गाजीपुर के मध्य खेला गया जिसमें बाबा इन्द्रदेव डिग्री कालेज महेशपुर गाजीपुर 27-11 से विजयी रही। इस अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव, ी ग्यासुद्वीन आजाद, नफीस अहमद, अश्विनी कुमार राय, अकरम अहमद, अमरजीत सिंह, पारसनाथ सिंह, कन्हैया यादव, छोटेलाल यादव, नागेन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित रहें। एथलेटिक्स बालक वर्ग मे 100 मी0 मोहित प्रसाद-प्रथम, रिषभ् सिंह- द्वितीय, दीपक सिंह- तृतीय, 200 मी0 मोहित प्रसाद-प्रथम, सत्यान्द कुमार- द्वितीय, निखिल शर्मा- तृतीय, 400 मी0 अनिल बिन्द- प्रथम, अंकुर गुप्ता- द्वितीय, सत्यानन्द कुमार- तृतीय, 800 मी0 अष्विनी राजभर- प्रथम, विकेन्द्र कुमार-द्वितीय, अभिशेक बिन्द- तृतीय, 1500 मी0 पवन राजभर- प्रथम, बृजेश बिन्द- द्वितीय, भोला यादव- तृतीय रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / बाबा इन्द्रदेव डिग्री कालेज महेशपुर गाजीपुर ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता, सीओ सिटी ने विजेताओ को दिया पुरस्कार
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …