Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बस अग्निकांड में घायलों से मिलने मेडिकल कालेज गाजीपुर पहुंचे कमिश्‍नर व आईजी, मृतको की संख्‍या हुई पांच

बस अग्निकांड में घायलों से मिलने मेडिकल कालेज गाजीपुर पहुंचे कमिश्‍नर व आईजी, मृतको की संख्‍या हुई पांच

गाजीपुर। महाहर धाम के पास हाईटेंशन तार की चपेट में आये बस अग्निकांड में घायलों को देखने मेडिकल कालेज गोराबाजार सोमवार की शाम को आईजी, कमिश्‍नर, डीआईजी, डीएम और पुलिस अधीक्षक पहुंचे। मौके पर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल आनंद मिश्रा ने इलाज के संदर्भ में अधिकारियो को बताया। अधिकारियो ने बेहतर चिकित्‍सा सुविधा देने के लिए चिकित्‍सको को निर्देश दिया। ज्ञातव्‍य है कि मऊ जिले के थाना रानीपुर ग्राम खैरिया के लड़की पक्ष के लोग निजी बस से महाहर धाम शादी के लिए जा रहें थे कि मंदिर से 300 मीटर पहले छोटी नहर के किनारे बिजली का हाईटेंशन तार की चपेट में बस आ गयी और आग लग गयी। जिसमें पांच लोगो की मौत हो गयी, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गये।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …