Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / इं.सुरेन्द्र प्रताप व डायट प्रवक्ता हरिओम डाक्टरेट की मानद उपाधि से होंगे सम्मानित

इं.सुरेन्द्र प्रताप व डायट प्रवक्ता हरिओम डाक्टरेट की मानद उपाधि से होंगे सम्मानित

गाजीपुर। महामना मालवीय सभागार काशी में आयोजित विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर बिहार के अकादमिक परिषद द्वारा उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ गाज़ीपुर के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर सुरेंद्र प्रताप व लोकप्रिय डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव के शोध कार्य,हिन्दी सेवा,पुस्तक लेखन,पत्र पत्रिकाओं में मौलिक संपादकीय लेख,ब्लड डोनेशन कैंप व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर योगदान के साथ ही साथ विभागीय क्रियाकलापों में निष्ठा व लगन के दृष्टिगत निरंतर सक्रियता के आधार पर विद्यावाचस्पति (डॉक्टरेट की मानद उपाधि) हेतु चयन किया गया है। जनपद की दोनों महान विभूतियों को यह सम्मान 10 मार्च को महामना मालवीय सभागार काशी में देश के प्रतिष्ठित विद्वानों की उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा।इन द्वय विभूतियों की इस उपलब्धि से साहित्यकारों,लेखक एवं पर्यावरण प्रेमियों में प्रसन्नता व्याप्त है।विशेष रूप से जनपद गाजीपुर के विभागीय अधिकारियों सहकर्मियों एवं साहित्य सेवी और बौद्धिक वर्ग आह्लादित है। बता दें कि इन द्वय विभूतियां को इससे पूर्व भी अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रशासनिक व सामाजिक योगदान हेतु विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा उत्कृष्ट सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने दिया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …