गाजीपुर। जमानिया क्षेत्र के खरगसीपुर नई बाजार निवासी राष्ट्रीय तीरंदाज अमीषा चौरसिया ने राजस्थान के जयपुर में आयोजित तीसरी एनटीपीसी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। कोच सतीश दूबे ने बताया कि अमीषा क्षेत्र के द्रोणा तीरंदाजी एकेडमी की प्रशिक्षु है, जो वर्तमान समय में आउटडोर स्टेडियम में भारतीय प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र रायपुर में अभ्यासरत हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान के जयपुर में आयोजित तीसरी एनटीपीसी राष्ट्रीय तीरंदाजी रैंकिंग प्रतियोगिता के रिकर्व स्पर्धा के जूनियर वर्ग में सिल्वर पदक जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रौशन किया है। यह प्रतियोगिता एक और दो तारीख हो आयोजित हुई थी। जिसमें अमीषा ने अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने बताया कि यह पूरे देश की रैंकिंग प्रतियोगिता थी, जिसमें अमीषा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जो हर्ष और गौरव का विषय है। अमीषा चौरसिया का कहना है कि पदक जीतना उसके लिए गौरवशाली पल है। बिना दबाव के मैने अपना प्राकृतिक प्रदर्शन किया। जिसका परिणाम मिला है। उन्होंने कहा कि अगले मुकाबले में मेरा एक ही लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतना था। अमीषा ने सफलता का श्रेय कोच सतीश दूबे एवं माता-पिता के आशीर्वाद और दोस्तों के सहयोग को जाता है। उनकी सफलता पर गाजीपुर तीरंदाजी संघ के सचिव नंदू दुबे ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
Home / ग़ाज़ीपुर / तीरंदाज अमीषा चौरसिया ने गाजीपुर का नाम किया रोशन, राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …