Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज बाजार में बंदरो के आतंक से लोग परेशान, रात दिन घूम रहे है घरों पर

नंदगंज बाजार में बंदरो के आतंक से लोग परेशान, रात दिन घूम रहे है घरों पर

गाजीपुर। नंदगंज बाजार और रेलवे स्टेशन सहित बंदरों के आतंक से लोगो परेशान है। बंदर इतना उत्पात मचा रहे हैं कि लोग सुबह शाम को रेलवे स्टेशन व अन्य जगहो पर मॉर्निंग वॉक करने में भय खा रहे है। नंदगंज बाजार के दुकानदार व ठेला वाले भी इनके आतंक से परेशान है। ये कभी फल तो कभी कुछ सामान लेकर भाग जा रहे है। बन्दरों ने इतना आतंक मचा रक्खा है कि रात और दिन में लोगो की छतो और बालकनी पर घूम रहे है जिससे  घर की औरते अपने घर के ऊपर छत पर आना जाना कम कर दिया है ।अगर वह जा भी रही है तो डर डर के और साथ में डंडा लेकर। बन्दर छत पर फैलाये गए कपड़े को नोंचकर फाड़ देने के साथ ही पानी टंकी का ढ़क्कन खोलकर फेंक दे रहे है। आए दिन बंदर घर मे घुस कर रसोई घर में तो कभी फ्रीज में रक्खा सामान निकाल कर खा जा रहे हैं और फेक दे रहे है।लोगो ने बताया कि दर्जनों की संख्या ये बंदर झुंड बनाकर चल रहे है और घर का  सामान लेकर भागने के साथ साथ बच्चो व बड़ों को काटने के लिए भी दौड़ा ले रहे है। रेलवे स्टेशन पर तो ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को आये दिन इन बन्दरों से ज्यादा जुझना पड़ता  रहता है। इस समय इन बन्दरों के छोटे बच्चे ज्यादा उत्पाति हो गये है। ये जहाँ  थोड़ा सा  ची – ची कर दे रहें है कि बड़े बंदरों का झुण्ड एकत्र होकर आक्रमण कर दे रहें है। इस समय बंदरों कि संख्या ज्यादा हो गई है।  ये आपस में भी लड़ते झगड़ते रहते है। इनके इस लड़ाई में कोई बीच में आ गया तो उस बेचारे की खैर नहीं। उसे जख्मी होना ही है। बंदरों ने अब तक बहुत से लोगों को काट कर घायल भी कर चुके है। बंदरों के आतंक से लोग इतने डरे हुए है कि अपने बच्चो को स्कूल व ट्यूशन पढ़ने के लिए भेजते समय उन्हे हर समय  अपने मासूम बच्चो की चिंता सताती रहती है कि कही  कोई उत्पाति बंदर काट न लें। इस समय बाजार में बन्दरों ने लोगो का राह चलना मुश्किल कर दिया है। क्षेत्र के लोगो ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि उक्त बंदरो को पकड़वा कर व्यवस्थित रक्खा जाय जिससे लोगो को राहत मिल सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …