गाजीपुर। जिला क्रिड़ा अधिकारी अरविन्द यादव ने बताया है कि ओपन स्टेट आमंत्रण खो-खो सीनियर पुरूश वर्ग प्रतियोगिता दिनांक 06 मार्च 2024 से 08 मार्च 2024 तक जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात में आयोजित की जा रही हैं, जिसका जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 03-03-2024 को प्रातः 10 बजे से जिला खेल कार्यालय नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में किया जाना सुनिष्चित हुआ हैं। इच्छुक बालक अपनी प्रविश्टि दिनांक 03-03-2024 को प्रातः- 09:30 बजे तक जिला खेल कार्यालय नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में दे सकते हैं।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …