Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ पीजी कॉलेज में मनाया गया विज्ञान दिवस

गोपीनाथ पीजी कॉलेज में मनाया गया विज्ञान दिवस

गाजीपुर। गोपीनाथ पीजी कॉलेज के साइंस डिपार्टमेंट द्वारा कॉलेज में विज्ञान दिवस मनाया गया। विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के साइंस प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए । कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुधा त्रिपाठी ने कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए विज्ञान विभाग को बधाई देते हुए बताया कि भारत में प्रति वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय भौतिक शास्त्री सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (सीवी रमन) द्वारा “रमन प्रभाव” की खोज के स्मरण में मनाया जाता है। यह अवसर हमारे वैज्ञानिक समुदाय के योगदानों की सराहना करने और देश के विकास में उनके योगदान के विषय में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए भी एक मंच के रूप में कार्य करता है। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को एक मंच तो मिलता ही है साथ ही उनको नया सीखने का अवसर भी प्राप्त होता है। कार्यक्रम के संयोजक रवि शर्मा , अंकित राय, सौरभ वर्मा आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी विज्ञान की पढाई व शोध करके देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। डॉ चन्द्रमणि पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत में वैज्ञानिकों द्वारा की गई शोध और उनका प्रयोग आम आदमी के दैनिक जीवन पर होने वाले सकारात्मक प्रभावों व प्रयासों को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। इन शोध का महत्व विद्यार्थियों में साइंस के प्रति रुझान पैदा करने के लिए प्रति वर्ष देश भर में मनाया जाता है। इस अवसर पर कॉलेज की उपप्राचार्या डॉ. अंजना तिवारी समेत समस्त प्राध्यापकगण मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्‍म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्‍व का कल्‍याण

गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …