गाजीपुर। पीएम सूर्य घर योजना के तहत रुफटाफ सोलर के लिए आवेदन करने के लिए बिजली विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। विद्युत वितरण खंड-दो के पीएम सूर्य घर योजना के प्रभारी हिमांशु जायसवाल ने बताया कि
अप्लाई करने के लिए इस तरह से पोर्टल में रजिस्टर करें
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाये, और फिर अपना राज्य चुनें.
* अपनी बिजली वितरण कंपनी चुने।
* अपना बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करें.
* मोबाइल नंबर दर्ज करें.
* अपनी ईमेल id दर्ज करें.
* फिर पोर्टल के गाइडलाइंस का पालन करें.
* उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें.
* रूफटॉप सोलर के लिए फॉर्म के अनुसार आवेदन करें.
* DISCOM से अप्रूवल के लिए प्रतीक्षा करें. अप्रूवल मिलने के बाद DISCOM पैनल में किसी भी रजिस्टर विक्रेता से सोलर पैनल लगवाएं.
* सोलर पैनल लगने के बाद उसके डिटेल्स को जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.
* DISCOM द्वारा नेट मीटर लगाने और निरीक्षण के बाद, वे पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाण पत्र जेनरेट करेंगे.
* कमीशनिंग रिपोर्ट प्राप्त कर लेने के बाद पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते की डिटेल्स और कैंसिल चेक जमा करें. सब्सिडी की राशि आपके खाते में 30 दिन के भीतर आ जाएगी.
सूचना – देखिये आज कल इन सभी योजनाओं को लेकर कई फोर्ड किये जा रहे है। जिससे बहुत से लोगों का बड़ा नुकसान हो रहा है, इसलिए यदि आपको कोई कॉल करके योजना का लाभ लेने को कहे या फिर किसी तरह की पैसे की मांग करे तो उन्हें मना कर दे। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से ही आवेदन करे।