Breaking News
Home / अपराध / पेपर लीक की अफवाह फैलाकर पुलिस भर्ती परीक्षा प्रभावित करने के प्रयास के आरोप में 8 आरोपी गिरफ्तार

पेपर लीक की अफवाह फैलाकर पुलिस भर्ती परीक्षा प्रभावित करने के प्रयास के आरोप में 8 आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस आरक्षी परीक्षा में पेपर लीक का अफवाह फैलाकर परीक्षा को प्रभावित करने के प्रयास के आरोप में आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को दो एंड्राइड मोबाइल और पूर्व की वर्क प्रश्नोत्तरी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सैदपुर थाने के उप निरीक्षक भानू प्रताप सिंह मय हमराह के साथ आदर्श इंटर कॉलेज सियावां में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा शांति व्यवस्था ड्यूटी पर शनिवार की शाम तैनात थे। इसी दौरान करीब 6.55 बजे पुलिस ने भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के मोलनापुर तालगांव निवासी गोलू यादव, इसी थाना क्षेत्र के बोझवा जोटना निवासी रिवनीश, बोझवा जोटना निवासी अमन यादव, बहरियाबाद थाना क्षेत्र के शैलेन्द्र यादव और आजमगढ़ जिले के तरवां थाना इलाके के उचौवा गांव निवासी सत्यम को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को दो एंड्राइड मोबाइल, 28 वर्क प्रश्नोत्तरी के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसी तरह समता पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सादात में चल रही परीक्षा को प्रभावित करने की नियत से पेपर आउट होने की अफवाह फैलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सादात थाना क्षेत्र के  मरदापुर गांव निवासी रामचन्द्र सिंह यादव, बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी अभिषेक कुमार सिंह और सादात कस्बा के वार्ड नंबर नौ निवासी अभिनीत मोदनवाल शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक शाम 5.25 बजे समता पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सादात के पास से गिरफ्तार करते हुए उनके मोबाइल से अफवाह फैलाने के लिए प्रयोग किए गए पुराने प्रश्नपत्र को बरामद किया गया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …