Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर में धूमधाम के साथ मना सरस्वती पूजा

पीजी कालेज गाजीपुर में धूमधाम के साथ मना सरस्वती पूजा

गाजीपुर। पीजी कालेज गाजीपुर में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शोध ग्रंथालय एवं संगीत विभाग में सरस्‍वती पूजन का आयोजन हर वर्ष की तरह किया गया। शोध ग्रंथालय में मां सरस्‍वती का विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया गया। शोध ग्रंथालय में शिक्षक, कर्मचारियों ने मां सरस्‍वती की प्रतिमा पर पुष्‍प अर्चन कर सरस्‍वती वंदना का गायन किया। इसके साथ ही संगीत विभाग में अध्‍ययनरत संगीत के छात्र-छात्राओं ने वीणा वादनी के प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना कर विधि विधान पूजन किया। संगीत की देवी सरस्‍वती की स्‍तुति गान में छात्र-छात्राओं ने सीतार वादन, त‍बला वादन, हारमोनियम आदि वाद्ययंत्रों के जरिए राग सेवा अर्पित किया। शोध ग्रंथालय के कार्यक्रम में प्रोफेसर सत्‍येंद्र नाथ सिंह, डा. समरेंद्र नारायण मिश्र,, डा. रामदुलारे, अनिल कुमार पांडेय, अरुण कुमार सिंह, दिनेश सिंह, ममता मिश्रा, प्रशांत सिंह, प्रेमप्रकाश तिवारी, सुनील कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, गुड्डू आदि मौजूद रहे। पुस्‍तकालय प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी शिक्षक, कर्मचारियों को तिलक लगाते हुए प्रसाद वितरित किया। वहीं संगीत विभाग के सरस्‍वती पूजन कार्यक्रम का आयेाजन विभागाध्‍यक्ष डा. मीना सिंह की देखरेख में आयोजित हुआ। संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं के अलावा आशीष सिंह, सिकंदर कुशवाहा कृष्णमुरारी, शिवम, शक्ति आदि मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ढाई लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे …