Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर के एनसीसी कैडेट्स ने महिला दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

पीजी कालेज गाजीपुर के एनसीसी कैडेट्स ने महिला दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

गाजीपुर । देश की आजादी के बाद उत्तर प्रदेश की पहली राज्यपाल सरोजनी नायडू के जन्मदिन को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। मंगलवार को महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए गाजीपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। एसएसपीजी कालेज से 92वीं बटालियन के एनीसी कैडेट्स ने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुभव राज के नेतृत्व  जागरूकता निकाली। इस दौरान केडेट्स ने हाथों में स्लोगन तख्ती लेते हुए शहर के अलग – अलग हिस्सों से गुजरे। जिसमें बड़ी संख्या कैडेट्स मौजूद रहे। कर्नल अनुभव राज ने राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्ता को विस्तार से बताते हुए कहा कि महिलाओं को पुरूषों के सामान अधिकार दिये गये है। अब महिलाएं पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर समाज के हर क्षेत्र में परस्पर भूमिका अदा कर रही है। पीजी कालेज के कैड‌ेट्स के एनसीसी अधिकारी राजशेखर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पहली राज्यपाल सरोजनी नायडू महिलाओं के लिए आर्दश है। वर्तमान समय में उनके राजनीतिक एवं सामाजिक योगदानों को उदाहरण के तौर पर लेते हुए कार्य करना चाहिये।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्‍म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्‍व का कल्‍याण

गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …