Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सादात पुलिस ने गुमशुदा मोबाईलों को किया बरामद

सादात पुलिस ने गुमशुदा मोबाईलों को किया बरामद

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में भारत सरकार द्वारा संचालित www.ceir.gov.in पोर्टल पर विभिन्न तिथियों में पंजीकृत गुमशुदा मोबाइलो का लोकेशन प्राप्त कर बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष सादात गाजीपुर की टीम को अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई है। उक्त पंजीकृत मोबाइल गुमशुदगी पर कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष सादात गाजीपुर की टीम द्वारा कुल 05 अदद मोबाइल बरामद की गयी है। जिसकी कीमत लगभग 75 हजार रूपये है। बरामद मोबाइलो के स्वामी/धारक से सम्पर्क कर नियमानुसार सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामियों द्वारा नववर्ष के प्रथम दिवस अपनी खोयी हुई मोबाइल को पुनः पाकर काफी प्रसन्नता प्रकट की गयी तथा पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया।

विवरण बरामदगी-

  1. एक अदद मोबाइल रेडमी -10 IMEI Νο. 864726062135376 व 864726062135384
  2. एक अदद मोबाइल One plus IMEI No. 868660062486776 व 868660062486768
  3. एक अदद मोबाइल Vivo V21E IMEI No. 863935057332630 व 863935057332622
  4. एक अदद मोबाइल Vivo Y21 IMEI No. 863794068877939
  5. एक अदद नोबाइल Vivo 1811 IMEI No. 863960043969378-

विवरण लाभार्थी –

  1. विशाल यादव पुत्र चन्द्रकेश यादव नि० ग्राम डढ़बल थाना सादात जनपद गाजीपुर
  2. विवेक कुमार पुत्र स्व० दीनानाथ ठठेरा नि० वार्ड नं0 04 कस्बा सादात थाना सादात गाजीपुर
  3. प्रवीण वर्मा पुत्र भावनदास वर्मा नि० ग्राम मौधिया थाना सादात जनपद गाजीपुर
  4. विनोद यादव पुत्र स्व० रतनलाल यादव नि० ग्राम खानापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही
  5. रम्भा चौहान पुत्री लल्लन चौहान नि० चांदमारी इमिलिया थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …